Bhulekh Bihar 2023: बिहार भूलेख, बिहार भूमि जानकारी देखें | biharbhumi.bihar.gov.in

Bhulekh Bihar:- यदि आप बिहार राज्य के किसी भी जिला, तहसील, ग्राम पंचायत  के अंतर्गत खेत/भूमि का जमाबंदी नकल, पंजी 2 (रजिस्टर 2) खेसरा देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह ले आपके लिए मददगार साबित होगा। आपको जानकर हर्ष होगा भूमि सुधार विभाग द्वारा Bihar Bhulekh 2023 से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन चेक करने हेतु ऑफिशल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल पर किसान बिना किसी विशेष अनुभव के केवल रैयत नाम से, खाता नंबर, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या तथा प्लॉट नंबर के आधार पर Bhulekh Online देख सकते हैं। Bihar Bhulekh से जुड़े दस्तावेज को रैयत धारी मोबाइल पर भी देख सकते हैं।

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर जमाबंदी पंजी निकालने के साथ-साथ, अन्य सेवाओं का भी उपयोग किया जा सकता है। जैसे अपना खाता बिहार, भू मानचित्र, भू लगान, परिमार्जन इसके साथ-साथ मोटेशन एवं इससे जुड़ी स्थितियों को ऑनलाइन देख सकते हैं। चलिए हम बिहार भूलेख ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ते हैं।

बिहार फसल सहायता योजना

Bhulekh Bihar: भूलेख बिहार 2023

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार के सभी नागरिकों को जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करवाकर, उन्हें आसानी से अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त करने हेतु मदद की है। अब किसी भी कार्य को राजस्व विभाग के अधिकारियों से भूमि दस्तावेज प्राप्त करने हेतु चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे रैयत नाम से, खाता संख्या से, अपनी भूमि की जानकारी देख सकेंगे। इसी के साथ यदि बिहार निवासी भूमि का नक्शा देखना चाहते हैं। तो राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल http://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। चलिए अब हम बिहार भूलेख जमाबंदी पंजी 2 देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

Bhulekh Map Bihar | बिहार भूलेख नक्शा

जैसा कि आपको उक्त पंक्तियों में बताया गया है, कि बिहार राजस्व विभाग द्वारा भूमि नक्शा देखने हेतु अलग से ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया है। bhunaksha.bihar.gov.in वेबसाइट पर विजिट करके आप आसानी से अपनी भूमि का नक्शा देख सकते हैं। इसके लिए प्लॉट संख्या का होना अति आवश्यक है। यदि किसी के पास प्लॉट संख्या नहीं है। तो उन्हें राजस्व विभाग में संपर्क करना चाहिए या फिर जमाबंदी पंजी में दिए गए विवरण से भी जमीन का नक्शा देख सकते हैं। यदि आप Bihar Bhulekh Map ऑनलाइन देखने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया जानना चाहते हैं। तो हम इस वेबसाइट पर पहले से एक लेख लिख चुके हैं। जो आपकी पूर्णतया मदद करेगा। इस लेख पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

बिहार भूलेख नकल Bihar Bhulekh Nakal

भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान के पास जमाबंदी नकल होना आवश्यक है। भूलेख नकल में किसान का नाम अर्थात रैयतधारी का नाम, जमीन का खाता खेसरा संख्या, भूमि का क्षेत्रफल की जानकारी प्राप्त होती है। आइए जानते हैं Bihar Bhulekh Nakal ऑनलाइन कैसे देखते हैं। बिहार भूलेख ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

 सर्वप्रथम बिहार भूमि ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

Bihar Bhumi

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे “जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक करें।

जिला अंचल दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।

Proceed पर क्लिक करने के बाद हल्का मौजा दर्ज करें।

अब दिए गए विकल्प में जिस प्रकार की जानकारी आपके पास उपलब्ध है। उसे दर्ज करें जैसे जमाबंदी नंबर, प्लॉट नंबर, भाग वर्तमान संख्या इत्यादि उदाहरण के लिए हम रैयत के नाम से जमाबंदी रजिस्टर 2 देखने की प्रक्रिया लिख रहे हैं।

Bihar Bhulekh

रैयत का नाम दर्ज करें और सुरक्षा कोड दर्ज करें।

जैसे ही आप सुरक्षा कोड दर्ज करते हैं। आपके सामने रजिस्टर २ (पंजी २) की लिस्ट दिखाई देगी। जिस किसान/रैयत का आप जमाबंदी नकल देखना चाहते हैं। उसके सामने दिखाई दे रहे “देखें” पर क्लिक करें।

Bihar Bhulekh Online

आपके सामने नया विंडो ओपन होगा और यहां पर बिहार भूमि रजिस्ट्री २, पंजी २ ,  बिहार भूलेख नकल, दिखाई देगी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Bihar Bhulekh Nakal

 इसी प्रक्रिया के आधार पर बिहार भूमि रजिस्टर २ (पंजी २) बिहार भूमि जमाबंदी नकल तथा बिहार भूलेख ऑनलाइन देख सकते हैं।

बिहार किसान ये भी देखें

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 बिहार फसल सहायता योजना
खाता खेसरा बिहार रजिस्टर २ बिहार
 बिहार भूलेख नक्शा  बिहार फसल सहायता योजना

भूलेख बिहार ऐप | Bhulekh Bihar Mobile App

जैसा कि हमने आपको ऊपर लिखी गई पंक्तियों में पहले अवगत करा दिया था कि, अब किसान घर बैठे मोबाइल पर भी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप बार-बार जमीन की जानकारी चेक करना चाहते हैं। तो मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और दिए गए लिंक पर क्लिक करें। भूलेख एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और ऊपर दी गई प्रक्रिया के आधार पर बिहार भूलेख, रजिस्टर टू, जमाबंदी पंजी, जमाबंदी नकल, खाता खसरा भाग वर्तमान इत्यादि देख सकते हैं।

बिहार के समस्त जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन देख सकते हैं।

नालंदा – Nalanda अररिया – Araria
सुपौल – Supaul अरवल – Arwal
औरंगाबाद – Aurangabad बाँका – Banka
बेगूसराय – Begusarai भागलपुर – Bhagalpur
भोजपुर – Bhojpur बक्सर – Buxar
दरभंगा – Darbhanga पूर्वी चम्पारण – East Champaran
गया – Gaya गोपालगंज – Gopalganj
जमुई – Jamui जहानाबाद – Jehanabad
कैमूर – Kaimur कटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagaria मधेपुरा – Madhepura
लखीसराय – Lakhisarai मुंगेर – Monghyr
मधुबनी – Madhubani किशनगंज – Kishanganj
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur नवादा – Nawada
पूर्णिया – Purnea पटना – Patna
सहरसा – Saharsa समस्तीपुर – Samastipur
सारन – Saran रोहतास – Rohtas
सीतामढ़ी – Sitamarhi शिवहर – Sheohar
सीवान – Siwan वैशाली – Vaishali
शेखपुरा – Shiekhpura पश्चिमी चम्पारण – West

FAQ’s Bihar Bhulekh 2023

Q. भूलेख बिहार ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर जमाबंदी रजिस्टर 2 पंजी इत्यादि ऑनलाइन देख सकते हैं। इन्हें देखने के लिए वेबसाइट पर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Q. Bihar Bhulekh Map Online कैसे चेक करें?

Ans. बिहार भूमि नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.bihar.gov.in लांच किया गया है। इस पोर्टल पर प्लॉट संख्या दर्ज करके आसानी से जमीन का नक्शा देखा जा सकता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

Q. बिहार भूलेख नकल ऑनलाइन कैसे निकाले ?

Ans. बिहार भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए बिहार भूमि ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। जिला अंचल हल्का मौजा दर्ज करें। रैयत नाम दर्ज करें और जमाबंदी पंजी देखें और उसे डाउनलोड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *