Bhulagan Bihar 2024 : बिहार जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें | Online Rasid Bihar

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार:- भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भू लगान रसीद प्राप्त करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। बिहार निवासी घर बैठे जमीन का Online Lagan Bihar भर सकते हैं। जमीन का नई रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे Online Rasid Bihar 2024 कैसे निकाल सकते हैं। पुराना भू लगान व बकाया देख सकते हैं। Challan और ई चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार के भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in/ से जमीन संबंधी जानकारी, अपना खाता, बिहार भूलेख, जमाबंदी पंजी, खसरा खतौनी, ऑनलाइन भू लगान (Bhulagan Bihar) भर सकते हैं।

इस लेख में उन सभी जिलों की लिस्ट भी शामिल की जा रही है। जिनका Bhu Lagan ऑनलाइन पटा सकते हैं। अधिकांश बिहार निवासी जानकारी के अभाव में  ऑनलाइन भू लगान नहीं भर पा रहे थे। अब लेख में दी गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन जमीन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं और लगान भुगतान कर सकते हैं।

Bhulagan Bihar 2024 | भू लगान बिहार | जमीन का रसीद

About Article जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार 
State Bihar
Year 2024
Bihar Bhulekh Click Here
Bihar Bhu Naksha Click Here
भू राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग www.bhulagan.bihar.gov.in

बिहार ऑनलाइन भू लगान (जमीन का रसीद कैसे काटे)

जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने के लिए बिहार निवासियों को नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए। दी गई प्रक्रिया के आधार पर आसानी से जमीन की रसीद ऑनलाइन काटी जा सकती है। तथा भू लगान ऑनलाइन पटाया जा सकता है।

सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

Online Lagan

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे भू लगान पर क्लिक करें।

Bhu Lagan

ऑनलाइन भू लगान पर क्लिक करें।

Bihar Online Lagan

जिला अंचल हल्का मौजा दर्ज करें आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें।

वर्तमान भाग और पृष्ठ संख्या दर्ज करें।

NOTE:- वर्तमान भाग और पृष्ठ संख्या जमाबंदी पंजी में दिखाई देगी। इसलिए यदि आपके पास जमाबंदी पंजी नहीं है। तो आप पहले लिंक पर क्लिक करें और जमाबंदी पंजी देखें

सुरक्षा कोड दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें।

Bihar Lagan (2)

रैयत नाम दिखाई देगा लिस्ट में देखें शब्द पर क्लिक करें।

Jameen ki Rashid

रैयत नाम से भू लगान की संपूर्ण विवरण दिखाई देगी। इस सूची में रैयत नाम से बकाया कुल देय राशि आदि का विवरण दिखाई देगा।

Bihar Jameen Ki Rasid
  • ऑनलाइन भुगतान करने से पहले निजी जानकारी में दिए गए स्टार मार्क को पूरा भरे।
  • नाम मोबाइल नंबर एड्रेस पूरा भरे।
  • आई एग्री और ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करें।

NOTE:- ऐसे ही आप ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करते हैं। आपके सामने भुगतान संख्या और ट्रांजैक्शन आईडी का एक पॉप आ पाएगा। आप इस आईडी को लिख लें।

  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर क्लिक करें। बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और सबमिट कर दे।
  • भू लगान रसीद प्राप्त करें।
  • जैसे ही ट्रांजैक्शन पूर्ण होता है आप  प्रिंट आउट ले सकते हैं।
  • भू लगान रसीद /स्थिति ऑनलाइन देखें

ऊपर दी गई प्रक्रिया के आधार पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जो कि एक आसान प्रक्रिया है। इसके अतिरिक्त यदि आप अपने भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं। तो होम पेज पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

होम पेज पर लंबित भुगतान देखें पर क्लिक करें।

Online Lagan Bihar

जो आपने ट्रांजैक्शन आईडी लिखी थी उसे दर्ज करें।

ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।

लगान भुगतान क्या चालान और ई चालान दिखाई देगा। दिए गए विवरण को प्रिंट आउट कर सकते हैं और जमीन का रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *