किसान हेल्पलाइन नंबर क्या है | किसान कॉल सेंटर | PM kisan Helpline Number

Kisan Helpline Number:- भारतीय किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा Kisan Call Center शुरू किए गए हैं। इन कॉल सेंटर पर Kisan Helpline Number और Kisan Toll Free Number जारी किए जाते हैं। किसानों को सरकारी तंत्र से जुड़ने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है। किसानों को पूर्ण रूप से सक्रिय होने में समय लगेगा। इसीलिए सरकार द्वारा किसानों को टोल फ्री नंबर, हेल्पलाइन नंबर, कॉल सेंटर पर कॉल करने की सुविधा दी जाती है। ताकि किसानों को हो रही समस्या का समाधान हो सके। Kisan Helpline Number किसानों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। जिससे कृषि, विद्युत, कृषि अनुदान, किसान पोर्टल रजिस्ट्रेशन में हो रही समस्या का समाधान कर सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा चल रही पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत PM Kisan Helpline Number जारी किए गए हैं। 155261 / 011-24300606 इस नंबर पर कॉल करके किसान प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ 1551 पर कॉल करके किसान समस्या समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट

PM Kisan Yojana Helpline Number

देश के ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) के अंतर्गत पंजीकृत कर चुके हैं या पंजीकृत से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो उन्हें पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा योजना से जुड़ी जानकारी को यथावत किसानों तक पहुंचाने एवं योजना से जुड़ी समस्याओं  के निवारण हेतु PM Kisan Yojana Helpline Number 155261 / 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर राज्य अनुसार List इस प्रकार है:-

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

PM Kisan Helpline Number Toll Free Number
PM Kisan Yojana Helpline No. 155261 / 011-24300606
PM-Kisan Helpline No 011-24300606,155261
UP 011-24300606,155261
MP 011-24300606,155261
Bihar 011-24300606,155261
Rajasthan 011-24300606,155261
Haryana 011-24300606,155261
Jharkhand 155261 / 011-24300606
Uttarakhand 155261 / 011-24300606
Delhi 155261 / 011-24300606

Kisan Helpline Number | किसान हेल्पलाइन नंबर

जब किसानों को ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाता है। तो उन्हें ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Kisan portal Registration) करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे किसानों को टोल फ्री नंबर की सुविधा दी जाती है। इसी के साथ योजना से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करने के लिए भी Kisan Helpline Number का प्रयोग कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा  किसानों को कॉल सेंटर उपलब्ध करवाया गया है किसान 1551 or 18001801551 पर कॉल करके Kisan Call Center पर अपनी समस्या बता सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन

इसी के साथ यदि किसानों को सरकारी तंत्र से जुड़े अधिकारी की आवश्यक कार्रवाई हेतु शिकायत दर्ज करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए CM Helpline Number पर कॉल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको  राज्य अनुसार जारी किए गए Kisan Helpline Number तथा Kisan Toll Free Number की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए PM Kisan Helpline Number उपलब्ध करवा रहे हैं। साथ ही आप राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए किसान हेल्पलाइन नंबर लिस्ट को भी देखेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Kisan Call Center Number | Kisan Toll Free Number

किसानों की सहायता हेतु राज्य अनुसार Kisan Toll Free Number जारी किए गए हैं। इन सभी टोल फ्री नंबर का उपयोग किसान सेवाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने हेतु एवं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने  हेतु गाइड लाइन एवं टेक्निकल प्रॉब्लम हेतु सेवा प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई किसान हेल्पलाइन नंबर यानी कि Kisan Toll Free Number List इस प्रकार है:-

Kisan Helpline Number Kisan toll Free Number
UP 18001805450, 155261 / 011-24300606, 1551/18001801551
MP 1551 or 1800 180 1551
Bihar 0612-2233555, 1800 180 1551
Rajasthan 0141-2927047, 1551
Jharkhand 1800-123-1136
Kisan Toll Free/Helpline No. 0172-2571553, 2571544/ 1551 or 1800 180 1551
Punjab 011-24300606, 1551

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *