Gyandoor

पारसी नववर्ष पर शायरी, कोट्स, शुभकामनाएं | Parsi New Year Wishes, shayari, Quotes, Whatsapp Status, Message | Parsi navroz in Hindi 2023

parsi new year 2023, Parsi new year 2023 | Parsi new year wishes

Parsi new year wishes: हर साल 16 अगस्त को  पारसी समुदाय के द्वारा  इस दिन को  न्यू ईयर के रूप में मनाया जाता और इस दिन को नवरोज  के नाम से भी जाना जाता है  नवरोज शब्द 2  पारसी  शब्दों को मिलाकर  बना है  जो नव + रोज शब्द से बना है  जिसमें  नव का मतलब  नया  और रोज का मतलब  दिन  होता है  और इस दिन  पारसी समुदाय के लोग  आपस  मे एक दूसरे को  गिफ्ट देते हैं  तथा  उन्हें  शुभकामनाएं देते हैं  तो आज  के इस लेख में हम  ऐसे ही  पारसी नववर्ष पर   शायरी,  कोट्स,  शुभकामनाएं  को देखेंगे  जिसे आप भी  अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर  या  अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं तथा अपने  दोस्तों और फैमिली  को  मुबारकबाद देने के लिए  इनका प्रयोग कर सकते हैं  तो  चलिए आज का लेख शुरू करते हैं और जानते हैं  पारसी दिवस पर  शुभकामनाएं – Parsi New Year Wishes, Shayari, Quotes, Message 

पारसी नववर्ष शुभकामनाएं | Parsi New Year Wishes & shayari

टॉपिक पारसी नववर्ष पर शायरी, कोट्स, शुभकामनाएं
लेख प्रकार आर्टिकल
साल 2023
पारसी न्यू ईयर 16 अगस्त
वार बुधवार
कहां मनाया जाता है  पारसी  न्यू ईयर  पूरी दुनिया में  मनाया जाता है 

Also Read: Malin Basti ki Paribhasha

पारसी नववर्ष पर शायरी | Navroz mubarak parsi new year wishes

नव-वर्ष की पावन बेला में

है यही शुभ संदेश, हर दिन आए

आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष

पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं।

Happy parsi new year

ऋतु से बदलता पारसी साल

नए वर्ष की छाए मौसम में बहार

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ

ऐसा होता है नवरोज का त्योहार !

Happy Parsi New Year !

 

पारसी नवरोज मंगलमय हो

नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश

हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां

पारसी नवरोज पर है हमारी यह शुभकामना !

नवरोज मुबारक हो आपको !

 

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार

चलो मनाएं नवरोज इस बार !

पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं !

Also Read: बागेश्वर धाम कहाँ हैं?

Parsi new year 2023 | Parsi new year wishes 

खुशियों के वेश में घर में शुभ संदेशों की बधाई

पुराने साल को अलविदा भाई 

सभी को पारसी नव वर्ष की बधाई !

Happy Parsi New Year!

parsi new year in hindi

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है

कि खुद को उनके लिए निसार कर दूं

करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी

और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं !

पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं !

 

कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात

खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर

खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

पारसी नवरोज की हार्दिक 

 

पिछली यादें गठरी में बांधकर

करें नव वर्ष का बेसब्री से इंतजार

लाएं खुशियों की बारात

ऐसे हो नवरोज की शुरुआत !

Happy Parsi New Year !

parsi new year kya hota hai

वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार

 हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार, 

ऐसा सजता है नवरोज का 

मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार।

पारसी नवरोज की हार्दिक !

 

आपका भविष्य उज्जवल हो,

आपकी जीवन अच्छा हो,

आपके विचार सच्चे रहें,

आपका आज का दिन खुशहाल रहे,

नवरोज मुबारक।

पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं ! 

Also Read: जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी राजस्थान

Navroz mubarak parsi new year wishes, Shayari, Quotes

इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,

जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी

Happy Parsi New Year !

 

सुबह हो या शाम हो, दिन हो या रात हो,

हम नहीं भूलेंगे आपसे यह कहना, आज है जमशेदी नवरोज,

दुआ है यही कि ये दिन आपके लिए खास हो.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

 

नव-वर्ष की पावन बेला में

है यही शुभ संदेश, हर दिन आए

आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष

पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।”

parsi new year in hindi

ऋतु से बदलता पारसी साल, नए वर्ष की छाए मौसम में बहार

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ, ऐसा होता है नवरोज का त्योहार. पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

 

गिला आप से नहीं कोई, गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है,

आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही, मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है, 

 

कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात, 

खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर,

खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

पारसी ‘नवरोज’ की हार्दिक शुभकामनाएं. 

 

 शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार

मीठे पकवानों की होती है चारों ओर बहार

मीठी बोली से जीत लो एक-दूसरे का दिल

चलो साथ में मनाते हैं नवरोज का ये त्योहार

Happy Nowruz 2023 to all

 

पिछली यादें गठरी में बांधकर

करें नव वर्ष का बेसब्री से इंतजार

लाएं खुशियों की बारात

ऐसे हो नवरोज की शुरुआत

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

पारसी धर्म का नववर्ष | पारसी नववर्ष

दोस्तों नवरोज आया है, अपने साथ नया साल लाया है

इस नए साल में चलो गले मिलें, बड़े भाग्य से ये दिन आया है

नवरोज की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं

parsi new year 2023

नया साल आए बनकर उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

हैप्पी नवरोज टू ऑल

 

ना कोई रंज का लम्हा आपके पास आए

खुदा करे नया साल खुशियों की बहार लाए

हैप्पी नवरोज, नया साल मुबारक

 

हमारी यही दुआ है

नये साल की हर सुबह उम्मीद लाए

हर दोपहर विश्वास दिलाए

हर शाम खुशियां लाए

और हर रात सुकून से सज जाए

Happy Nowruz 2023 to all

 

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर

सफलता और खुशियां रहे भरपूर

खुदा करे उदासियां आपको ना मिले

आपके चेहरे पर सजा रहे खुशियों का नूर

आप सभी को नवरोज की ढेरों शुभकामनाएं

 

 सुबह हो या शाम हो, दिन हो या रात हो,

हम नहीं भूलेंगे आपसे यह कहना,

आज है जमशेदी नवरोज,

दुआ है यही कि ये दिन आपके लिए खास हो.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

navroz mubarak parsi

ऋतु से बदलता पारसी साल,

नए वर्ष की छाए मौसम में बहार,

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ,

ऐसा होता है नवरोज का त्योहार.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

Parsi new year Wishes in Hindi | Parsi New Year Shayari 

गिला आप से नहीं कोई,

गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है,

आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही,

मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है।

 

कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात,

खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर,

खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

पारसी ‘नवरोज’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

पारसी नवरोज मंगलमय हो

नव-वर्ष की पावन बेला में

है यही शुभ संदेश

 

हर दिन आए

आपके जीवन में

लेकर खुशियां विशेष

इसी शुभकामनाओं के साथ

पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।”

 

यह पारसी नव वर्ष आपके जीवन के नए सपनों और नई आशाओं से भरे एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक हो… आपको और आपके प्रियजनों को नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं।

पारसी नववर्ष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – पारसी नववर्ष पर शायरी

Parsi new year 2023 | Parsi new year wishes

Image Source: freepik

आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा विश्व parsi new year kya hota hai, parsi new year in hindi, parsi new year, पारसी न्यू ईयर, पारसी नववर्ष, parsi new year 2023, navroz mubarak parsi new year wishes, parsi new year wishes, Parsi navroz in Hindi, पारसी न्यू ईयर क्या होता है, पारसी न्यू ईयर कब है, पारसी न्यू ईयर स्कूल हॉलिडे, पारसी समाज का नववर्ष, पारसी धर्म का नववर्ष, पारसी नववर्ष के बारे में, images of parsi new year यह लेख  पसंद आया होगा और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट gyandoor.in  को विजिट करते रहे  और नोटिफिकेशन को अलाउ कर ले जिस से हमारे अगले आने वाले लेख की नोटिफिकेशन आपको पहले मिल सके!

Images of parsi new year

navroz mubarak parsi Happy parsi new year parsi new year in hindi parsi new year kya hota hai parsi new year in hindi parsi new year 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *