RGHS Package List 2023: राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज PDF

Rajasthan Government द्वारा संचालित राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना यानी RGHS के अंतर्गत राज्य के सरकारी कर्मचारियों का इलाज निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है । इस RHGS योजना OPD उपचार से लेकर IPD और D-Care सेवाओं के लिए  Cash Less सुविधाएं प्रदान करता है। खैर RGHS के बारे में तो आप सभी पहले से ही जानते है ,लेकिन क्या आप RGHS Package List के बारे में जानते है। क्या आप यह जानते है RGHS योजना में कौनसी बिमारियों का ईलाज होता है? अगर नही जानते ,तो हम आपको इस ऑर्टिकल के जरिए  राजस्थान स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज लिस्ट (RGHS Health Package List in Hindi) से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना | RGHS Health Package 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2021 के बजट भाषण में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) की घोषणा की है। इसके माध्यम से सभी सरकारी कर्मचारी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कर्मचारियों को RGHS Card उपलब्ध करवाया जाता है। अगर आप Rajasthan Government Health Scheme के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते है ,तो इसके लिए सरकार ने एक Web Portal rghs.rajasthan.gov.in Launch किया है । जिससे आप इस योजना से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी को बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Rajasthan में RGHS की कुल पंजीकृत लाभार्थी की संख्या 1225743 हैं। वही अगर बात करे RHGS कुल पंजीकृत परिवार सदस्य के बारे में तो इनकी कुल संख्या 3498328 है।

RGHS योजना से जुड़े और लाभ देखें

RGHS योजना से जुड़े प्राइवेट एवं आयुर्वेदिक स्टोर यहाँ देखें
e-RGHS स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करें यहाँ देखें
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज (RGHS Package List ) यहाँ देखें
RGHS योजना से जुड़े जयपुर के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट हॉस्पिटल  यहाँ देखें
RGHS से जुड़े सभी गवर्नमेंट/ प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट यहाँ देखें
राजस्थान के RGHS से जुड़े Private Hospital List यहाँ देखें

RGHS Package List 2023

Article Name  RGHS Package List 2023
राज्य  राजस्थान 
लाभार्थी राजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी
उद्देश्य सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
वर्ष 2023
प्रक्रिया online 
Official Website  rghs.rajasthan.gov.in
RGHS Hospital List यहाँ देखें
RGHS Hospital List Jaipur यहाँ देखें

RGHS योजना में कौनसी बिमारियों का ईलाज होता है?

आप में से अधिकांश लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि RGHS योजना में कौनसी बिमारियों का ईलाज होता है। तो आपको बता दे कि RGHS योजना में इन निम्नलिखित बिमारियों का ईलाज होता है :

भयावह बीमारियों की सूची

  • कोरोनरी आर्टरी सर्जरी
  • तीव्र सांस की तकलीफ
  • संवहनी शल्य चिकित्सा
  • एक तीव्र निमोनिया
  • हॉजकिन की बीमारी
  • गुर्दे की विफलता
  • कैंसर
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस
  • आघात (Stroke)
  • 24 घंटे से अधिक समय तक मूत्र की तीव्र अवधारण
  • तीव्र म्योकार्डिअल इन्फ्रक्शन
  • मेनिनजाइटिस
  • Delivery
  • ट्यूबल गर्भावस्था और संबंधित जटिलताओं
  • स्वाइन फ़्लू
  • फट एपेन्डिसाइटिस (Burst appendicitis)
  • डेंगू बुखार
  • अग्नाशयशोथ
  • प्रमुख अंग प्रत्यारोपण जैसे कि किडनी, फेफड़े, अग्न्याशय, हृदय, यकृत या अस्थि मज्जा
  • दुर्घटनाएँ

राजस्थान स्वास्थ्य योजना पैकेज क्या है? | Rajasthan Government Health Scheme Health Package 

अब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको राजस्थान स्वास्थ्य योजना हेल्थ पैकेज के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । RGHS योजना के तहत लाभार्थी को राज्य सरकार के अस्पताल, निजी अस्पताल, सार्वजनिक सुविधा में चिकित्सा लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत आने वाले सभी सरकारी कर्मचारी लाभार्थी  को साल में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज कर सकते है । इसके अतिरिक्त इस योजना में और भी ऐसे पेकेज है जिनकी जानकारी हम आपको अगले पैरा में बता रहे है । तो आइए जानते है इस बारे में….

RGHS Health Package List PDF

आरजीएचएस योजना के अंतर्गत होने वाले बिमारियों के ईलाज एवं हेल्थ पैकेज को ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलोड किया गया है . आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके RGHS Package List PDF Download कर सकते है।

FAQ’s RGHS Package List 2023

Q. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना क्या है ?

Ans. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना सभी सरकारी कर्मचारी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

Q. RGHS कार्ड की लिमिट कितनी है?

Ans. RGHS कार्ड की लिमिट परिवार को अधिकतम रू. 5 लाख तक की लिमिट  है ।

Q. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट rghs.rajasthan.gov.in हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *