Bhulekh Uttarakhand 2023: bhulekh.uk.gov.in | भूलेख उत्तराखंड खसरा, खतौनी देखें

भूलेख उत्तराखंड:- यदि आप खेत जमीन का खतौनी नकल, खसरा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो आप सही लेख को पढ़ रहे हैं। आपको जानकर हर्ष होगा उत्तराखंड भू राजस्व विभाग द्वारा खेत जमीन का Uk Khasra, Khatauni Nakal ऑनलाइन देखने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। अब किसान घर बैठे Uttarakhand Bhulekh ऑफिशल पोर्टल bhulekh.uk.gov.in से खेत जमीन का UK Kahatauni nakal ऑनलाइन देख सकेंगे।

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ?

इस लेख में हमने Bhulekh UK पोर्टल से खतौनी नकल ऑनलाइन निकालने की आसान प्रक्रिया लिखी है। गत वर्षो में जमीन संबंधी दस्तावेज प्राप्त करने हेतु किसान को पटवारी, लेखपाल, भू राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता था। परंतु अब घर बैठे केवल मोबाइल से भी कंप्यूटरीकृत खसरा खतौनी नकल शजरा निकाल सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं, वर्तमान समय में सभी राज्यों के भू राजस्व विभाग द्वारा भूलेख, भू अभिलेख, भू नक्शा ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। परंतु कुछ लोग ऑनलाइन UK Bhulekh भूलेख खसरा खतौनी देखने और डाउनलोड करने में असमर्थ हैं। इन सभी की सहायता हेतु www.bhulekhapnakhat.in पोर्टल की शुरूआत की गई। चलिए Bhulekh Uttarakhand देखने की प्रक्रिया को जानते हैं और लेख में आगे बढ़ते हैं।

Bhulekh Uttarakhand | भूलेख उत्तराखंड

राजस्व विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों तहसील और ग्राम पंचायतों का UK Land Record ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। किसानों की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, यदि कृषक जमीन का नक्शा और रेखांकित मानचित्र निकालना चाहते हैं। तो उन्हें ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

यहां से रेखांकित खेत जमीन की दिशा, क्षेत्रफल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी के साथ हम इस लेख में भूलेख खतौनी की नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं। जैसा कि आप उक्त पंक्तियों में जान ही चुके हैं UK Bhulekh ऑफिशल पोर्टल bhulekh.uk.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है। चलिए हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं और खतौनी की नकल देखने की प्रक्रिया को समझते हैं।

Uttarakhand Bhulekh 2023

About Bhulekh Uttarakhand Bhulekh
State Uttarakhand (उत्तराखंड)
Year 2023
उत्तराखंड भू नक्शा Click Here
Check UK Bhunaksha Online
Check UK Khasra Khatauni Online
UK Bhulekh Official Portal https://bhulekh.uk.gov.in/
UK BhuNaksha Official Portal https://bhunaksha.uk.gov.in/

डाउनलोड किए गए उत्तराखंड खतौनी नकल (khatoni uk) के उपयोग

  • जैसा कि आप जानते हैं, राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए UK Bhulekh दस्तावेज किसान को भूमि जानकारी उपलब्ध करवाने मात्र हैं।
  • खेत जमीन का khatoni uk देखने हेतु ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किए गए हैं। इन पोर्टल से डाउनलोड किए गए दस्तावेज किसान को जमीन की जानकारी जैसे क्षेत्रफल, किसान का नाम, जमीन की दिशा आदि को सुनिश्चित करते हैं।
  • जमीन का रेखांकित मानचित्र देखने के लिए डाउनलोड किया गया भू नक्शा उपयुक्त है।
  • डाउनलोड की गई जमीन की खतौनी नकल में किसान अपना नाम जमीन का क्षेत्रफल खाता संख्या का विवरण पता कर सकते हैं।
  • जमीन के दस्तावेज को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। अतः आवश्यक योजना में शामिल होने के लिए किसान को लेखपाल पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • बैंक संबंधी योजनाओं से जुड़ने के लिए किसान को प्रमाणित खतौनी नकल नक़्शे की आवश्यकता होगी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए लेखपाल, पटवारी से प्रमाणित दस्तावेज ही मान्य है।

खसरा खतौनी नकल भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन कैसे चेक करें

किसानों के लिए आवश्यक है कि वह अपनी जमीन का खसरा खतौनी देखने की स्किल डेवलप करें। ताकि किसी भी समय आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु जमीन संबंधित दस्तावेज ऑफिसियल पोर्टल bhulekh uk gov in से ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सके। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए Bhulekh Uk ऑनलाइन ऐसे चेक करें:-

सर्वप्रथम उत्तराखंड भूलेख ऑफिशल पोर्टल bhulekh uk gov in पर विजिट करें।

Bhulekh-UK

वेबसाइट होम पेज पर मेनू बार में दिखाई दे रहे Public ROR पर क्लिक करें।

Bhulekh-Uttrakhand

जनपत तहसील गांव का चुनाव करें।

जैसे ही आप जनपद, तहसील, गांव का चुनाव करते हैं। एक नया विंडो ओपन होगा। इस विंडो में आपसे खसरा/गाटा संख्या खाता संख्या तथा खातेदार के नाम से खतौनी देखने का विकल्प दिखाई देगा। सुविधा के लिए आप खातेदार के नाम पर क्लिक करें।

Uttrakhand-Bhulekh

खातेदार का नाम दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें।

Land-Record-Uk

किसान का नाम चुने और उद्धरण पर क्लिक करें।

Land-Record-uttrakhand

आप के समय एक खाता विवरण दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रक्रिया के आधार पर भू नक्शा खतौनी नकल चेक कर सकते हैं और ctrl + p पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते। यदि आप खाता संख्या से या खसरा/घटा संख्या से ऑनलाइन जमीन विवरण देखना चाहते हैं। तो पहले खाता संख्या/खसरा संख्या पर क्लिक करें और दी गई सेम प्रोसेस को फॉलो करें।

उत्तराखंड भूलेख मोबाइल पर देखने हेतु मोबाइल एप का प्रयोग करें

उत्तराखंड भू राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए भूलेख ऑफिशल पोर्टल के आधार पर खसरा खतौनी नकल देखने हेतु मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर गया है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से Uk Bhulekh Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं। और किसी भी जिले गांव तहसील का खाता संख्या, खसरा खतौनी नकल शजरा देख सकते हैं।

Bhulekh-uk-Mobile-App
Downlead Bhulekh uk Mobile App

उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है

भूलेख उत्तराखंड ऑफिशल पोर्टल पर सभी जिलो के भूलेख अपलोड किए जा चुके हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपने जिले गांव तहसील का चुनाव कर खसरा खतौनी नकल चेक कर सकेंगे। जिलों की लिस्ट किस प्रकार है :-

lmora | अल्मोड़ा  यहाँ से देखें
Chamoli | चमोली   यहाँ से देखें
Dehradun | देहरादून   यहाँ से देखें
Nainital | नैनीताल   यहाँ से देखें
Udham Singh Nagar | उधम सिंह नगर   यहाँ से देखें
Tehri Garhwal | टिहरी गढ़वाल   यहाँ से देखें
Bageshwar | बागेश्वर   यहाँ से देखें
Champawat | चंपावत   यहाँ से देखें
Haridwar | हरिद्वार   यहाँ से देखें
Pauri Garhwal | पौड़ी गढ़वाल   यहाँ से देखें
Pithoragarh | पिथौरागढ़   यहाँ से देखें
Uttarkashi | उत्तरकाशी   यहाँ से देखें

FAQ’s भूलेख उत्तराखंड | Bhulekh Uttarakhand 2023

Q. उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी कैसे चेक करें?

Ans. उत्तराखंड ऑफिशल पोर्टल से खसरा खतौनी भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhulekh.uk.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Public ROR पर क्लिक करें। जनपद तहसील गांव का चुनाव करें। खातेदार का नाम दर्ज करें। खोजे पर क्लिक करें। किसान का नाम सर्च करें। जमीन विवरण दिखाई देगा।

Q. भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. उत्तराखंड भूलेख ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे पब्लिक ROR पर क्लिक करें। जनपद तहसील गांव का चुनाव करें। खातेदार का नाम खाता संख्या गाटा संख्या नामांतरण संख्या विकल्प में किसी एक विकल्प का चुनाव करें। जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें। आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन दिखाई देगा।

Q. नाम से खसरा खतौनी कैसे देखे?

Ans. केवल खातेदार के नाम से उत्तराखंड भूलेख ऑफिशल पोर्टल  पर खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। तथा खाताधारक जमीन की खतौनी और खाता संख्या को भी देख सकते हैं। केवल नाम से खसरा खतौनी देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे पब्लिक ROR  पर क्लिक करें। जनपद तहसील गांव का चुनाव करें। खातेदार का नाम खाता संख्या गाटा संख्या नामांतरण संख्या विकल्प में किसी एक विकल्प का चुनाव करें। जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें। आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *