Bhu Naksha Lucknow (भू नक्शा लखनऊ 2 मिनट में ऑनलाइन देखें)

भू नक्शा लखनऊ:- यदि आप उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ में जमीन खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इस लेख में आप विधिवत जान पाएंगे कि Bhu Naksha Lucknow केवल  खातेदार के नाम से कैसे सर्च किया जाता है। आपको जानकर बड़ा हर्ष होगा उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड का नक्शा upbhunaksha.gov.in पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। अब घर बैठे किसान मोबाइल से जमीन का नक्शा देख सकते हैं। किसानों को पहले खेत/जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं पटवारी/लेखपाल से संपर्क करना पड़ता था। जो कि एक जटिल प्रक्रिया थी। काफी समय के बाद नक्शा प्राप्त कर पाते थे। अब घर बैठे बिना किसी विशेष अनुभव के भी खेत का नक्शा देखा जा सकता है।

भू राजस्व परिषद विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर खाता संख्या, खसरा गाटा संख्या, खातेदार के नाम से up bhunaksha देखा जा सकता है। इसके लिए लेख में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया दी जा रही है। दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। चलिए उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल से Lucknow bhu naksha देखने की प्रक्रिया को समझते हैं।

Bhunaksha Lucknow Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद विभाग द्वारा खेत/जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन देखने हेतु 2 ऑफिशल पोर्टल लांच किए गए हैं। यदि किसान को खेत का खसरा खतौनी। खाता विवरण, गाटा संख्या का यूनिक कोड की जानकारी चाहिए तो उन्हें  भूलेख ऑफिशल पोर्टल upbhulekh.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके अतिरिक्त यदि जमीन का रेखांकित मानचित्र देखना चाहते हैं, तो उन्हें उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर विजिट करना होगा। डाउनलोड किए गए Land Map में किसान अपने भूमि का रेखांकित मानचित्र, भूमि का क्षेत्रफल, भूमि की दिशाएं, भूमि का आकार एवं किसान का नाम देख सकते हैं। चलिए हम नक्शा देखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

Bhunaksha UP Lucknow

About Article Bhunaksha Lucknow
State Uttar Pradesh
Bhulekh Lucknow Click Here
1 एकड़ बीघा उत्तर प्रदेश Click Here
भू अभिलेख ऑनलाइन ऐसे देखे Click Here
यूपी स्टाम्प ड्यूटी शुल्क Click Here
उत्तर प्रदेश सर्किल रेट Click Here
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेश Click Here
जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखे Click Here
भू नक्शा उत्तर प्रदेश Click Here
Bhulekh Uttar Pradesh Official Portal https://upbhulekh.gov.in/
Bhu Naksha Pradesh Official Portal http://upbhunaksha.gov.in/

डाउनलोड किए गए भू नक्शा के उपयोग

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं, किसानों को Online उपलब्ध करवाए गए सभी दस्तावेज केवल जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से Upload किए जाते हैं।
  • खेत जमीन की जानकारी ऑनलाइन चेक करने के लिए खसरा खतौनी खाता संख्या गाटा संख्या नक्शा शजरा आदि को अपलोड किया गया है।
  • किसान इन सभी दस्तावेज का प्रयोग जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु कर सकते हैं। जमीन का हस्तांतरण एवं अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के लिए प्रमाणित दस्तावेज भी उपलब्ध करवाने होंगे।
  • डाउनलोड किए गए मैप में किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, दिशा, आकार एवं वर्गीकरण का रिकॉर्ड दर्ज होता है।
  • डाउनलोड की गई खतौनी, नक्शा शजरा रिपोर्ट को लेखपाल /पटवारी या राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रमाणित करवाना आवश्यक होता है। तब जाकर उन्हें  विशेष जमीन दस्तावेज के रूप में  उपयोग किया जा सकता है।
  • बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़ी किसानी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने के लिए किसानों को प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं।

लखनऊ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तर प्रदेश के जनपद Lucknow ka Bhunaksha ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम राजस्व विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जनपद सूची में लखनऊ जनपद/जिला तहसील गांव का चुनाव करें।

खसरा नंबर दर्ज करें।

up bhunaksha

जैसे ही आप खसरा नंबर पर क्लिक करते हैं। एक नया पॉपअप विंडो ओपन होगा।   जिसमें खातेदार का नाम एवं खसरा संख्या की जानकारी होगी। यदि आपके द्वारा दर्ज किया गया खसरा संख्या सही है तो नीचे दिए गए।

मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें

Bhunaksha up

मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर कैप्चा कोड दर्ज करें और

Show Recport पर क्लिक करें।

Land Map UP

कैप्चा कोड फिल करने के बाद जो रिपोर्ट पर क्लिक करें 1 पीडीएफ फाइल ओपन होगी यहां से

शजरा (भू नक्शा) डाउनलोड करें।

जैसे ही आप Show Report पर क्लिक करते हैं। आपके सामने शजरा रिपोर्ट नक्शा दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के आधार पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद/ जिले के किसी भी तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करके आसानी से शजरा भू नक्शा डाउनलोड किया जा सकता है।

FAQ’s Bhunaksha Lucknow

Q. लखनऊ का भू नक्शा कैसे देखें?

Ans. लखनऊ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश Bhu Naksha Official Portal पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला, तहसील, गांव का चुनाव करें। खसरा नंबर दर्ज करें मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें और शो पीडीएफ पर क्लिक करते हुए उत्तर प्रदेश का (लखनऊ) नक्शा डाउनलोड करें।

Q. शजरा नक्शा कैसे देखें?

Ans. उत्तर प्रदेश का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए भू नक्शा के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील गांव का चुनाव करें और आगे बढ़े खसरा नंबर दर्ज करें। कैप्चा कोड फिल करें और शो वीडियो पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा। यहां से शजरा नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. खसरा नंबर से नक्शा कैसे देखें?

Ans. खसरा नंबर से नक्शा देखने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा नंबर दर्ज करें मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें। कैप्चा कोड फिल करें और शो रिपोर्ट पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया के आधार पर खसरा नंबर से आसानी से नक्शा देख सकते हैं।

People Also Search:- Bhu Naksha Lucknow | Bhunaksha up Lucknow | Bhunaksha Lucknow Uttar Pradesh | भू नक्शा देखें लखनऊ उत्तर प्रदेश | भू नक्शा लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *