Brothers Day Quotes: भाई  हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है  भाई वैसे तो होने को एक है  लेकिन इनकी भूमिका  कई है  जैसे  यह कभी मित्र बनकर साथ रहते हैं  तो कभी आपके  लिए रक्षक बन जाते हैं और कभी-कभी  बड़े भाई  आपकी गलती होने पर  आपको डांट भी देते हैं वे वही हैं जो जरूरत के समय हमारे साथ खड़े रहते हैं और मदद के लिए हाथ बढ़ाने से कभी नहीं हिचकिचाते । भाई दिवस पर  हम इस विशेष बंधन का जश्न मनाने जा रहे हैं  और इन यादों को  एकत्रित करते हैं  जो हमने अपने भाई के साथ बिताए हैं  हमारे भाइयों के  प्रति हमारा प्यार  दर्शाने के लिए  एक तरीका  भाई दिवस पर कोट्स (Brothers day quotes) उनके साथ शेयर करना है  आज के इस लेख में हम  कुछ  दिल छू लेने वाले भाई दिवस कोट्स  को देखेंगे  जिसे आप अपने भाई के साथ शेयर कर सकते हैं  जानिए  तो चलिए  आज किसने को आगे बढ़ाते हैं  और भाई के लिए कोट्स (Brothers Day Quotes & Shayari) को पढ़ते हैं 

Brothers Day Quotes | Brother Day Shayari, Message, Status, Wishes

टॉपिक राष्ट्रीय भाई दिवस / Brothers Day 2023
लेख प्रकार आर्टिकल
साल 2023
राष्ट्रीय भाई दिवस इस बार ब्रदर्स डे 24 मई 2023  को है 
वार बुद्धवार
अवर्ति हर साल
कहां मनाया जाता है पूरी दुनिया में
कब शुरु हुआ  2005

Also Read:

Brother Day Quotes in Hindi | Brother Day Shayari 2023

भाई,

एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार,

जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका

और फर्ज पूरी लगन से निभाता है।

Happy Brother’s Day

 

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

HAPPY BROTHERS DAY

 

एक भाई ही है, जो अपनी बहन के आंसुओं को

पोंछने के लिए खुद के आंसू छुपा लेता है।

ईश्वर हर उस भाई की झोली में इतनी खुशियाँ भर दे,

कि उसकी झोली छोटी पड़ जाए।

Happy Brother’s Day

 

भाई एक ऐसा अनमोल रत्न होता हैं जिसकी तुलना किसी भी मूलयवान वस्तु से नहीं की जा सकती।

HAPPY BROTHERS DAY

 

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

Happy Brother’s Day

 

Brother Day Shayari  | Brothers Day Message in Hindi 

 

मेरे लक को हमेशा Good Luck बनाने वाला तो सिर्फ मेरा भाई ही हैं। – LOVE YOU BHAI

HAPPY BROTHERS DAY

 

तुमने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की,

अब मेरी ख्वाहिश है कि

तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो।

Happy Brother’s Day

 

जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं लेकिन भाई जैसा दोस्त तो पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं।

HAPPY BROTHERS DAY

 

मेरे दोस्त भी हो तुम, मेरा सहारा भी हो तुम,

जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम।

मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,

खुशनसीबी है मेरी कि, तुम-सा भाई, मिला मुझे।

Happy Brother’s Day

 

“बडा भाई बाप जेसा होता है, छोटा भाई दोस्त जेसा होता है।”

Happy Brother’s Day

 

Also read: Mother’s Day 2023: मदर्स डे कब है? 

Brothers Day Hindi Wishes | Brothers Day Quotes in Hindi 

माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा।

मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं।

भैया, आपके लिए दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी

Happy Brother’s Day

 

इस छोटे भाई के जीवन में

बड़े भाई की अहमियत

पिता से थोड़ी भी कम नहीं,

क्योंकि हर तकलीफ के समय

तुम मेरे साथ जो खड़े होते हो।

Happy Brother’s Day

My Big Bro

 

जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे खुशियां बाटने में लगा रहता हैं

उस बड़े भाई के होने से में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ। – LOVE YOU BROTHER❤️

Happy Brother’s Day

 

भैया, याद है मुझे वो,

बचपन का लड़ना झगड़ना,

फिर एक हो जाना।

बड़ों से चुगली करना,

फिर पछता कर खुद ही रोना।

छोटी छोटी बातों पर रूठना,

और फिर मान भी जाना।

सब याद है मुझे मेरे भाई।

Happy Brother’s Day

 

दोस्तों से खून का रिश्ता भले ही ना हो,

पर दिल का रिश्ता सच्चे भाई से कम नहीं होता।

Happy Brother’s Day

 

आज का दिन तो क्या, मेरा हर दिन,

मेरे छोटे भाई के नाम,

जिसने छोटा होने के बावजूद

मेरे हर अच्छे बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया।

Happy Brother’s Day

My Little Bro

 

Also Read: Benefits of Exercise

Brothers Day Message, Quotes, Shayari, Wishes

भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते हैं

न कोई हमें कर सकता हैं।

Happy Brother’s Day

 

बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।

Happy Brother’s Day

 

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,

जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.

Happy Brother’s Day

 

“भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।”

Happy Brother’s Day

 

Also read: शिक्षा का अर्थ: उद्देश्य, महत्त्व | Meaning and Definition of Education

Brothers Day Shayari | Brothers Day Quotes in Hindi 

आँखों में ‘शराफ़त’, चाल मी ‘नजाकत’

दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफ़ाई’

फिर क्यों न बोले

हर लड़की आपको ‘भाई’

 

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं

 

भाई – एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार

जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका

और फर्ज पूरी लगन से निभाता है

 

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है

जिन पे बस खुशियों का पहरा हे

ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को

प्यारा भाई यह मेरा है

 

Brothers Day Wishes, Message, Quotes, Shayari 

सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

 

इस छोटे भाई के जीवन में बड़े भाई की अहमियत पिता से थोड़ी भी कम नहीं

क्योंकि हर तकलीफ के समय

तुम मेरे साथ जो खड़े होते हो

Happy Brother’s Day

My Big Bro

 

बहिन को चाहिए भाई का प्यार

नही चाहिए सोने के हार

यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल

मिले भाई को खुशियाँ अपार

 

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते है

लेकिन खुल के कैसे है जीना

भाई हमें सिखाते हैं

 

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं

दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं

 

Brother Day Quotes Hindi / Brothers Day Shayari in Hindi 2023

आज का दिन तो क्या, मेरा हर दिन

मेरे छोटे भाई के नाम

जिसने छोटा होने के बावजूद

मेरे हर अच्छे बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया

Happy Brother’s Day

 

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,

मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

 

पापा के बाद जिन्होंने घर की

कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,

तेज इरादों से भरा हैं जों

ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं |

 

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,

चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

 

भाई-भाई का रिश्ता खास होता हैं,

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,

रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो

जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

 

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे

लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने

वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

Also read: तथ्य जो आप पहले कभी नहीं जानते थे / Fun Facts | kya aap jante hai

Brother Day Quotes | Brothers Day Shayari 2023

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है

जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे

ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को

क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से

प्यारा है.

 

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,

मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.

मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ

लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

 

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,

सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,

कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,

जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो 

 

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

 

सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा