
Jamabandi Nakal Rajasthan 2023: राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखे ऑनलाइन – apnakhata.rajasthan.gov.in
Jamabandi Nakal Rajasthan: क्या आपको पता है आजकल हम अपने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं इसके लिए राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के निवासियों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जहां पर हम अपनी जमीन का नक्शा, जमाबंदी, भूमि रिकॉर्ड, खतरा, खतौनी आदि का विवरण देख सकते हैं पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जमाबंदी एक जमीन से जुड़ी दस्तावेजों में पाए जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है इस दस्तावेज में मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, खसरा संख्या, रकबा आदि उपलब्ध होती है अब अपना खाता पोर्टल के बाद अब आप को अपने जमीन से जुड़े छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तर या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और अब घर बैठे भू अभिलेख को देख सकेंगे और इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे तो चलिए आज के इस लेख में जानते हैं अपना खात पोर्टल से जमाबंदी नकल कैसे निकालते हैं।
Kya Hai Jamabandi Nakal Rajasthan 2023
राजस्थान राजस्व विभाग ने जमीन से जुड़े भू अभिलेख को ऑनलाइन देखने के लिए अपना खाता पोर्टल लॉन्च किया है apnakhata.raj.nic.in जहां पर स्थानीय नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी जमाबंदी को ऑनलाइन देख सकते हैं तथा उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं अगर आप भी इस प्रक्रिया को जानना चाहते हैं कि जमाबंदी को ऑनलाइन कैसे देखें और डाउनलोड कैसे करें तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें इससे आप अपनी जमीन की जमाबंदी देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: Apna Khata Rajasthan 2023 | अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल देखें
Rajasthan Jamabandi Nakal 2023 | अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी
अब आप घर बैठे हैं अपने जमीन की जमाबंदी की नकल बड़ी आसानी से देख सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को ज्यादा फॉलो करना है जिसके बाद आप अपने जमीन की जमाबंदी की नकल बड़ी आसानी से देख सकते हैं शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि राजस्थान के राजस्व विभाग ने जमाबंदी की नकल को अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर apnakhata.rajasthan.gov.in/ अपलोड कर दिया है इसके साथ ही आप राजस्थान के खेत/ जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं यदि आपको इसमें देखने के लिए कोई दिक्कत आती है तो हमने आपके लिए राजस्थान भू नक्शा का अलग से एक लेख तैयार किया है जिसे आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और अब हम जानते हैं राजस्थान जमाबंदी नकल देखने की क्या प्रक्रिया है।
Also Read: DLC Rate Rajasthan 2023 | राजस्थान डीएलसी रेट यहाँ देखें
अपना खाता जमाबंदी apnakhata.rajasthan.gov.in पर कैसे देखें?
अपना खाता जमाबंदी (Apna Khata) देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें
- सर्वप्रथम हम (Apna Khata Rajasthan) अपना खाता राजस्थान ऑफिशियल वेब पोर्टल पर जाएंगे जो दिखाई दे रहे राजस्थान के नक्शे में अपने जिले का चुनाव करेंगे जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं हमने उदाहरण के लिए जोधपुर जिले का चुनाव किया है
- इसके बाद आप ग्राम पंचायत व तहसील का चयन करें और फिर गांव का नाम भी सेलेक्ट करें
- आवेदक का नाम, खाता संख्या, तथा खसरा संख्या का चयन करें
- इसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे (1) जमाबंदी की प्रतिलिपि और (2) नामांतरण की प्रतिलिपि
- इन दोनों ऑप्शन में से जमाबंदी की प्रतिलिपि का चयन करें
- अब आपके सामने ऑप्शन आएंगे खाता नंबर,खसरा,नाम से,USN और GRN इनमें से किसी भी एक ऑप्शन को चुने जिससे आप जमाबंदी देखना चाहते हैं
- अब आपको दिखाई दे रहे हैं नकल बटन पर क्लिक करना होगा
Note: यदि आप अपना खाता राजस्थान Apnakhata Rajasthan को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिखाई दे रहे प्रिंट आउट ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढ़े: राजस्थान की जमाबंदी
FAQ’s: Rajasthan Jamabandi Nakal 2023