Maa Katyayani Shayari | माँ कात्यायनी की लोकप्रिय शायरी

By | April 21, 2024
Maa Katyayani Shayari

maa Katyayani Shayari : माँ कात्यायनी देवी दुर्गा के सबसे पूजनीय रूपों में से एक हैं, जिनकी पूजा नवरात्रि के शुभ त्योहार के दौरान की जाती है। उन्हें योद्धा देवी के रूप में जाना जाता है, जो शक्ति, साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक हैं। भक्त उनसे जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशी पाने की प्रार्थना करते हैं। माँ कात्यायनी शायरी के माध्यम से उनकी दिव्य कृपा का आह्वान करने के सबसे सुंदर तरीकों में से एक है। इस लेख में, हम माँ कात्यायनी के महत्व, शायरी की शक्ति और देवी को समर्पित कुछ लोकप्रिय शायरियों के बारे में जानेंगे।

मां कात्यायनी का महत्व

माना जाता है कि मां कात्यायनी राक्षस महिषासुर को नष्ट करने के लिए प्रकट हुई थीं, जो अजेय हो गया था और दुनिया में तबाही मचा रहा था। उन्हें एक प्रतापी शेर की सवारी करने वाले और तलवार, त्रिशूल और कमल जैसे हथियारों को धारण करने वाले एक भयंकर योद्धा के रूप में दर्शाया गया है। उनकी आइकनोग्राफी बुराई पर अच्छाई की जीत और चुनौतियों का सामना करने में आंतरिक शक्ति के महत्व को दर्शाती है। वह प्रेम और विवाह से भी जुड़ी हुई है, और कई युवतियां एक उपयुक्त साथी खोजने के लिए उससे प्रार्थना करती हैं।

Read also: Maa Katyayani Wishes

Happy Navratri Shayari in Hindi

 

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

 

Happy Navratri 2023 Shayari in Hindi

 

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार

इस नवरात्रि यही हैं माँ से पुकार !! “जय माता दी”

हैप्पी नवरात्री

 

हैप्पी नवरात्री शायरी सन्देश हिंदी में

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई

होकर सिंह पर सवार माँ शेरावाली आ गई

होगी अब हमारी हर मनोकामना पूरी

हरने हमारे सारे दुख माता रानी हमारे द्वार आ गई

 

Navratri Special Shayari

 

क्या पापी, क्या घमंडी

माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया

झोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं

.

 

Navratri Shayari 2023

 

सारा जहान है जिसकी शरण में

नमन है उस माँ के चरण में

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

जय माता दी

 

Happy Navratri Shayari Hindi 2023

 

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है

वो चौखट ही है तेरी “माँ”

कैसे बताऊ इस दिल की आरजू

इसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है

 

हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं

तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन

माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन

 

Navratri Whatsapp Shayari

 

कुमकुम भरे क़दमों से

आए माँ दुर्गा आपके द्वार

सुख संपत्ति मिले आपको अपार

यही है माँ दुर्गा से पुकार

 

Happy Navratri Greetings Shayari

 

बहुत दूर अभी जाना है

चिंतन का दामन थामा है

क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से

जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है

जय माता दी

 

माता रानी वरदान ना देना हमें

हो सके तो थोडा सा प्यार दे देना

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा

एक बस यही आशीर्वाद दे देना

 

नवरात्रि स्पेशल शायरी

रूठी है तो मना लेंगे

पास अपने उसे बुला लेंगे

मैया है दिल की बड़ी भोली

बातों में उसे लगा लेंगे

 

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो

इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है

 

जगत पालन हार है माँ

मुक्ति का धाम है माँ

हमारी भक्ति का आधार है माँ

हम सब की रक्षा का अवतार है माँ

 

चाँद की चांदनी बसंत की बहार

फूलो की खुशबु अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

 

मेरे दिल मे क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ

माँ तुझे देखता रहूं मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं

आते जाते जो मिलता है वो सब अपना लगता है

माँ के ख़यालों में रहने लगे जबसे जीवन स्वर्ग सा लगता है

 

मुद्दतों से चाहत थी मेरी

तेरे चरणों मे जगह पाने की

मुद्दतों से चाहत थी मेरी

तेरे कदमों में जगह पाने की

कब से चाहत थी मेरी

माँ के गीत गुनगुनाने की

 

प्यार का तराना उपहार हो

खुशियों का नजराना बेशुमार हो

ना रहे कोई गम का एहसास

ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो

जय माँ दुर्गा

 

जिंदगी मे जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने मे है

वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है

माता कात्यायनी सबको अपनी पहचान बनाने में सक्षम करे 

 

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार

हर्षित हुआ पुलकित हुआ संसार

गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

 

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है

सबके दिलों को मरहम मिलता है

जो भी जाता है मां के द्वार

उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

 

जिसने सच्चे मन से

जय माता दी बोल दिया

समझो माता रानी ने उसके लिए

कुबेर का खजाना खोल दिया

 

माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा

70-80 लाख की Audi Car होगी

यही नही माँ लोगो को जताने के खातिर

Front शीशे पर माँ तेरी ही तस्वीर होगी

जय माता दी

 

जब जब याद किया तुझे ए माँ

तूने अपने आँचल में आसरा दिया

कलयुगी इस जहां में

एक तूने ही सहारा दिया

happy navratri 

 

पूरी दुनिया है जिसकी चरण में

श्रध्दा है उसकी चरण में

पूरी दुनिया जिसे माँ कहकर पुकारती है

नमन है उस माँ के चरण में

 

शेरोवाली माँ के दरबार में

सारे दुःख दर्द मिट जाते है

जो भी माँ के द्वार पे आता है

सुख ही ले जाता है

माँ दुर्गा स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प

 

माँ की ज्योति से नूर मिलता है

सब के दिलो को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है माँ के द्वार

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

 

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू अधूरी न हो
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि 2023

 

FAQs

माँ कात्यायनी शायरी क्या है?

माँ कात्यायनी शायरी कविता का एक रूप है जो माँ कात्यायनी, योद्धा देवी और देवी दुर्गा के रूपों में से एक को समर्पित है। इसमें दोहे या छंद होते हैं जो एक सुंदर और मधुर भाषा में गहरी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

मां कात्यायनी का क्या महत्व है?

माना जाता है कि माँ कात्यायनी राक्षस महिषासुर को नष्ट करने के लिए प्रकट हुई थीं, जो अजेय हो गया था और दुनिया में तबाही मचा रहा था। उन्हें एक प्रतापी शेर की सवारी करने वाले और तलवार, त्रिशूल और कमल जैसे हथियारों को धारण करने वाले एक भयंकर योद्धा के रूप में दर्शाया गया है। उनकी आइकनोग्राफी बुराई पर अच्छाई की जीत और चुनौतियों का सामना करने में आंतरिक शक्ति के महत्व को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *