अंतर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर दिवस | 15 Feb International Childhood Cancer Day in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस कैंसर डे का महत्व,उद्देश्य, तथा बचाव इन हिंदी

By | April 21, 2024
International Childhood Cancer Day in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर दिवस (International Childhood Cancer Day in Hindi):

कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों को भी प्रभावित करती है और हर साल एक लाख से ज्यादा बच्चों की मृत्यु भी कैंसर के कारण होती है बच्चों में कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है ऐसे में
दुनिया भर में कैंसर से पीड़ित बच्चों में जीवित रहने की जागरूकता बढ़ाने और सुधार करने के लिए हर साल 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस ( International Childhood Cancer Day) मनाया जाता है। इस दिन की स्थापना 2002 में चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल (CCI) द्वारा कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए बढ़ते शोध, उपचार और देखभाल की आवश्यकता पर नजर डालने के लिए और कैंसर जैसी बीमारी को कम करने के लिए की गई थी ।

वर्तमान काल में भारत में बच्चों में कैंसर के आंकड़े: कुछ समाचारों के अनुसार भारत में हर साल करीब 60 हजार से ज्यादा बच्चों को कैंसर होता है और इनमें से कुछ आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते हैं बच्चों में लिम्फोमा व ल्यूकीमिया नामक कैंसर अधिक होता है शिशु बालक में न्यूरोब्लास्टोमा कैंसर देखने को मिलता है हालांकि बच्चों में कैंसर के मामले बड़ों के मुकाबले कम आते हैं

Read Also: pulwama attack history in hindi

अंतर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर दिवस हिंदी में, (International Childhood Cancer Day in Hindi)

महत्व (Importance of Childhood Chance in Hindi)

उद्देश्य ? (Objective of International Childhood Cancer Day in Hindi)

बच्चों में कैंसर के प्रकार ? (Types of Childhood Cancer in Hindi)

बच्चों में कैंसर से बचाव करने के लिए क्या करना चाहिए ? (Prevention of Childhood Cancer in Hindi)

महत्व ( Importance of International Childhood Cancer Day )

इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे का महत्व बहुत बड़ा है क्योंकि हर साल भारत में लगभग 1 बच्चों की मृत्यु का कारण कैंसर होता है और इसी महामारी की जागरूकता फैलाने के लिए चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल (CCI) के द्वारा 15 फरवरी 2002 में चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल संगठन के द्वारा बनाया गया था और इस दिन कैंसर से पीड़ित बच्चों में जागरूकता जगाना जरूरी है

उद्देश्य क्या है ? (Objective of International Childhood Cancer Day in Hindi)

  • अंतर्राष्ट्रीय चारण कैंसर दिवस का मुख्य उद्देश्य:
  • लोगों में जागरूकता
  • कैंसर का समय पर इलाज
  • सस्ती व असरकारक दवाइयों की उपलब्धता
  • बेहतर उपचार
  • कैंसर से पीड़ित बच्चों की अच्छे से देखभाल
  • कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए अच्छा करियर व भविष्य उपलब्ध कराना

बच्चों में कैंसर के प्रकार ? (Types of Childhood Cancer in Hindi)

बच्चों में कैंसर कई प्रकार से होता है। इनमे शामिल हैं।

ल्यूकीमिया – ल्यूकीमिया कैंसर बड़ों के मुकाबले बच्चों में 30 प्रतिशत अधिक होता है और शुरुआत में इस कैंसर से बच्चों की हड्डियों में दर्द, कमजोरी, थकान, और त्वचा पीली पड़ने लगती है और इसे ही आम भाषा में बोन कैंसर भी कहते हैं।
लिम्फोमा – लिम्फोमा यह भी एक तरह के कैंसर का प्रकार है जो बच्चों में बड़ों से अधिक नजर आता है इस कैंसर के लक्षण से बच्चों में तेज बुखार व थकान जैसी समस्या उत्पन्न होती है ।
न्यूरोब्लास्टोमा – न्यूरोब्लास्टोमा कैंसर न्यू बोर्न बेबी को प्रभावित करता है इस के सिम्टम्स यह है कि यह किडनी के ऊपर हिस्सों को प्रभावित करता है यह 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों मैं काफी कम नजर आता है ।
कैंसर के अलावा भी बच्चों में ब्रेन ट्यूमर, बोन कैंसर, रेटिनोब्लास्टोमा मतलब आंखों का कैंसर भी होता है।

बच्चों में कैंसर से बचाव करने के लिए क्या करना चाहिए ? (Prevention of Childhood Cancer in Hindi)

  • बच्चों को कैंसर जैसी गंभीर समस्या से बचाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए
  • कैंसर के सिम्टम्स नजर आने पर ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
  • बच्चों की खानपान और साफ सफाई का अधिक ध्यान देना चाहिए।
  • बच्चों को हेल्दी फूड ही खिलाना चाहिए ।
  • यदि बच्चों के हड्डियों में दर्द, थकान, और कमजोरी, या सूजन हो तो चिकित्सक से एक बार लेनी चाहिए ।
  • यदि बच्चों को हल्की फुल्की बीमारी जिसे खासी जुखाम इत्यादि हो तो इसे इग्नोर ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *