Mohammed Siraj Biography in Hindi: आज इंडिया और श्रीलंका में हो रहे एशिया कप के फाइनल मैच में  सिराज ने जो किया  वह वाकई काबिले तारीफ है  मोहम्मद सिराज ने  मात्र 1 ओवर में 4 विकेट लेकर  श्रीलंका टीम की  कमर ही तोड़ दी  और पूरी टीम को  भारत के गेंदबाजों ने  मात्र 50 रन पर समेट दिया  जिसमें सबसे अहम भूमिका  मोहम्मद सिराज ने निभाई  जिन्होंने अकेले ही श्रीलंका टीम के  पांच विकेट गिरा  दिए और इनकी इस गेंदबाजी को देख कर  लोगों ने मोहम्मद सिराज की  काफी तारीफें की है  तो आज  यह इस लेख में हम  मोहम्मद सिराज के बारे में जानेंगे  आखिर मोहम्मद सिराज है कौन? (Mohammed Siraj Biography In Hindi)  क्रिकेट में आने से पहले वह क्या करते थे?  उनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है?  अभी प्रशंसा में क्यों है? सभी सवालों के जवाब  आज हम इस लेख में जानेंगे  तो अंत में बने रहे हैं  तो चलिए जानते हैं  मोहम्मद सिराज के बारे में – Mohammed Siraj Biography In Hindi

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ?

कौन है मोहम्मद सिराज | Mohammed Siraj Biography In Hindi

Siraj Biography in Hindi

Mohammed Siraj Biography In Hindi: मोहम्मद सिराज  भारत टीम के  क्रिकेट प्लेयर हैं  जो घरेलू क्रिकेट में  हैदराबाद और  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  भारत की ओर से खेलते हैं  मोहम्मद सिराज  दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं 

 मोहम्मद सिराज केवल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं  जिन्होंने  इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में  एक मैच में  एक के बाद एक मेडन ओवर निकाले हैं  और यह  ऐसे करने वाले  एकमात्र खिलाड़ी हैं 

और आज तो इन्होंने  एशिया कप के फाइनल में  कमाल ही कर दिया  मात्र 16 गेंदों के अंदर  इन्होंने एक के बाद एक  6 विकेट ली है और श्रीलंका टीम की  कमर तोड़ दी  और भारत टीम ने  पूरी श्रीलंका टीम को  मात्र 50 रन देकर  पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया  और भारत टीम ने  6 और में  51 रन बना कर  मैच को अपने नाम कर लिया – Mohammed Siraj Biography In Hindi

मोहम्मद सिराज जीवन परिचय (Mohammed  Siraj Biography in Hindi)

Mohammed-Siraj-cricket biography in hindi

नाम मोहम्मद सिराज
जन्म 13 मार्च 1994
जन्म स्थान हैदराबाद
उम्र 28 साल
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल सफा जूनियर, कॉलेज
शैक्षिक योग्यता 12 वीं
पिता का नाम मोहम्मद गौस
माता का नाम शबाना बेगम
भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल
धर्म इस्लाम
जाति पता नहीं
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संपत्ति पता नहीं

Also Read: यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

मोहम्मद सिराज का जन्म और शुरूआती जीवन (Mohmmad Siraj’s Birth and Early Life)

Mohammed-Siraj-cricket

मोहम्मद सिराज, जो क्रिकेट में बड़े उभरते हुए नाम हैं, उनका जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था। वे एक मुस्लिम परिवार से हैं। उनके पिता का नाम मोहम्मद गौस है, जो पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। उनकी मां शबाना बेगम भी दूसरों के घरों में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती थी। उनके परिवार में एक बड़े भाई का भी है जिनका नाम मोहम्मद इस्माइल है।

मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में बड़ी रुचि थी, लेकिन उनके परिवार के पास खर्चने के लिए इतने पैसे नहीं थे कि वे अच्छे गेंद खरीद सकें। उनके परिवार में सबसे अधिक आर्थिक जिम्मेदारी उनके पिता पर थी, जो ऑटो रिक्शे चलाकर परिवार का पेट पालते थे।

एक बार की घटना है जब  मोहम्मद सिराज  रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से  खेल कर  अपने घर वापस लौट रहे थे  तब उन्होंने यह लक्ष्य किया था कि  उनके पिता जो ऑटो रिक्शा चलाते थे  उनका ऑटो रिक्शा चलाना बंद  करवाना है  और दूसरा  अपने परिवार के लिए  एक नया घर लेना है  और मोहम्मद सिराज ने अपने लक्ष्य को  अपनी काबिलियत के बदौलत  पूरा करके दिखाया  शायद किसी ने सच ही कहा है कि  अगर मेहनत का जज्बा  जुनूनी हो तो  सफलता आपके कदम एक दिन जरूर चूमती है और आज टीम इंडिया में आज  मोहम्मद सिराज का एक  बहुत बड़ा नाम है  और जिन्होंने आज तो कमाल कर दिया  इंडिया और श्रीलंका के बीच हो रहे हैं  एशिया कप के दौरान  केवल मात्र 16 गेंदों में  लगातार एक के बाद एक छह विकेट ली  और टीम श्रीलंका को  केवल मात्र 50 रन पर ही  ऑल आउट कर दिया

 मोहम्मद सिराज  के क्रिकेट के बारे में | Mohammed Siraj Biography In Hindi

Mohammed Siraj Biography In Hindi

कोच  कार्तिक उथप्पा
भूमिका  गेंदबाज
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली दाएं हाथ के मध्यम तेज

गेंदबाज

घरेलू टीम हैदराबाद
प्रमुख टीमें भारत, हैदराबाद,

सनराइजर्स हैदराबाद

और रॉयल चैलेंजर्स

बैंगलोर।

पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली

Also read: महेंद्र सिंह धोनी जीवनी – पसंदीदा चीजे

मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट (Mohmmad Siraj Domestic Cricket)

Mohammed Siraj Biography In Hindi

तेज गेंदबाज सिराज ने पहले स्थानीय क्लब मैच में 9 विकेट लिए और उन्हें इसके लिए 500 रुपये मिले। इसके बाद, उन्होंने बड़े स्तर पर खेलना शुरू किया और भारत ‘ए’ टीम और शेष भारत की टीम में चयन हुआ।

उन्होंने रंजी क्रिकेट में भी बड़ा धमाल मचाया, 9 मैचों में 41 विकेट लिए और ईरानी कप में भी खेले। उनके पास पहली पारी में विकेट नहीं था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लिए।

सिराज का गेंदबाजी में खासा दम है, उनकी गेंदें खतरनाक होती हैं और वे बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। उन्होंने पहले मैच में भी खूबसुरत गेंदबाजी की, लेकिन उनको एक ही विकेट मिला।

प्रथम श्रेणी में, उन्होंने 11 मैचों में 44 विकेट लिए हैं, उनका गेंदबाजी का औसत है 2.89 और स्ट्राइक रेट 22.09 है। टी20 में भी उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर 11 मैचों में 99 रन बनाए हैं, जिनमें से सबसे अधिक स्कोर 99 है। टी20 में उन्होंने केवल 9 रन बनाए हैं, जो कि उनके 11वें बल्लेबाज के रूप में हैं।

अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

  • वनडे डेब्यू – 15 जनवरी 2019, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 
  • टेस्ट डेब्यू – 26 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • T20I डेब्यू – 4 नवंबर 2017, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ

Also Read: जया किशोरी जीवन परिचय 

मोहम्मद सिराज का खेलने का तरीका (Mohmmad Siraj Playing Style)

Mohammed Siraj Biography In Hindi

मोहम्मद सिराज  फास्ट गेंदबाज हैं  और गेंदबाजी  अच्छे अच्छे प्लेयर को  परेशानी में डाल देती है  और उनकी गेंदबाजी करने का तरीका  बेहद ही आक्रामक होता है  यहां तक इनके बल्लेबाजी का तेवर भी  बेहद ही आक्रामक है  

मोहम्मद सिराज आईपीएल (Mohmmad Siraj IPL)

वर्ष नीलामी मूल्य टीम
2017 2.60 Cr SRH
2018 2.60 Cr RCB
2019 2.60 Cr RCB
2020 2.60 Cr RCB
2021 2.60 Cr RCB
2022 7.00 Cr RCB

आईपीएल आँकड़े {IPL Stats}

वर्ष {Year} मैच विकेट
2017 6 10
2018 11 11
2019 9 7
2020 9 11
2021 15 11

FAQs: Mohammed Siraj Biography in Hindi

Q- मोहम्मद सिराज कौन है?

Ans- मोहम्मद सिराज भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है।

Q- मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ?

Ans- मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ।

Q- मोहम्मद सिराज कहां के रहने वाले हैं?

Ans- मोहम्मद सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं।

Q- मोहम्मद सिराज के पिता का क्या नाम है ?

Ans -  मोहम्मद सिराज के  पिता का नाम  मोहम्मद गौस  है 

Q- मोहम्मद सिराज के माता का क्या नाम है ?

Ans -  मोहम्मद सिराज के  माता का नाम  शबाना बेगम है 

Q- मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट कब खेलना शुरू किया?

Ans- साल 2015 में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

Q- मोहम्मद सिराज को क्या पसंद है?

Ans- मोहम्मद सिराज को गाने सुनना पसंद है।