Bhulekh Jaipur Online (भूलेख जयपुर राजस्थान, जमाबंदी नकल देखें)

By | June 21, 2024
Bhulekh Jaipur Online

Bhulekh Jaipur Online: यदि आप भी अपने जयपुर जिले की जमीन की जमाबंदी नकल,  खसरा खाता  नंबर ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो  आप  की जानकारी के लिए हम बता दें कि  राजस्व विभाग ने  आपके जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को  ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है   जिसे आप अपने घर बैठे बैठे हैं  अपनी मोबाइल की सहायता से  देख सकते हैं  वह भी बिल्कुल आसान तरीके से  और आज इस लेख में हम  यही आसान  तरीकों को स्टेप बाय स्टेप समझेंगे  आज का यह लेख  आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है  तो अंत तक हमारे साथ बने रहे हैं  चिली जानते हैं  भूलेख जयपुर ऑनलाइन कैसे देखें

भूलेख जयपुर 2023 | Bhulekh Jaipur Rajasthan

अब आप अपने घर बैठे बैठे हैं  जयपुर का भूलेख  ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देख सकते हैं  राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा  एक ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है  जिस पर आप अपने जमीन से जुड़े  जमाबंदी नकल,  खाता,  खसरा नंबर,  तथा अन्य दस्तावेजों को  ऑनलाइन देख सकते हैं  और साथ ही अगर आप  जमीन का नक्शा या उसका मानचित्र देखना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको  ऑफिशल वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in/ पर विजिट करना होगा  इस ऑफिशल वेबसाइट पर आप  जमीन का नक्शा,  दिशा, छेत्रफल देख सकते हैं

Jaipur Bhulekh Jamabandi Online

जानकारी जयपुर भूलेख जमाबंदी (Jaipur bhulekh jamabandi)
माध्यम ऑनलाइन (Online)
राज्य जयपुर (Jaipur)
विभाग राजस्व विभाग राजस्थान
लाभ फ्री भूलेख जमाबंदी चेक
आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in

भूलेख राजस्थान जयपुर – Bhulekh Jaipur Online

Bhulekh Jaipur Online: अब आप के जमीन के दस्तावेजों को  ऑनलाइन देखना बेहद ही आसान हो गया है  क्योंकि राजस्थान के राजस्व विभाग  ने  जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को  अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर  लॉन्च कर दिया है जिस पर हमने कुछ अलग से लेख लिखे हैं  जो आपको नीचे सारणी में देखने को मिल रही होगी  इनके लिंक पर क्लिक करके आप  उस पोस्ट को  पढ़कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं 

जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी राजस्थान क्लिक करें
राजस्थान में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क क्लिक करें
राजस्थान डीएलसी रेट क्लिक करें
राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन क्लिक करें
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल क्लिक करें
भू नक्शा राजस्थान एवं खसरा नक्शा ऑनलाइन देखें क्लिक करें

जयपुर भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें

Apna Khata Jaipur Online देखने के लिए सबसे पहले आपको  अपना खाता राजस्थान ऑफिशल वेबसाइट पर  विजिट करना होगा 

  • सर्वप्रथम आप  अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं  राजस्थान के मानचित्र पर क्लिक करें 
  •  अपने तहसील का चुनाव करें
  •  जयपुर जिले के जिस तहसील की जमाबंदी नकल खाता का विवरण देखना चाहते हैं  उस पर क्लिक करें
  •  अपने गांव का नाम सर्च करें
  •  तहसील में दिए गए समस्त  गांव के लिस्ट में अपने गांव का  का चयन  करें 
  • अब जमाबंदी नामांतरण  के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • खेत की जमाबंदी देखना चाहते हैं तो  जमाबंदी पर क्लिक करें  और दिए गए विकल्प में  नाम से जमाबंदी देखने का ऑप्शन को चुने 
  •  अब इस  स्टेप में अपना नाम दर्ज कर  ढूंढे ऑप्शन पर क्लिक  करें 
  •  खाता खसरा का विवरण  देखें  और नकल पर क्लिक करें 

 ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कर आप  बड़ी सरलता पूर्वक  अपना खाता जयपुर  भूलेख ऑनलाइन  बड़ी आसानी से देख सकते हैं

FAQ’s : Bhulekh Jaipur Online

Q. जयपुर का भूलेख कैसे देखें?

Jaipur Bhulekh Online चेक करने के लिए अपना खाता राजस्थान ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • दिखाई दे रहे मानचित्र में जयपुर जिले पर क्लिक करें।
  • तहसील गांव का चुनाव करें।
  • जमाबंदी पर क्लिक करें।
  • जमाबंदी विवरण के लिए नाम दर्ज करें और ढूंढे पर क्लिक करें।
  • काश्तकार का नाम सर्च करें और जमाबंदी नकल देखें और डाउनलोड करें।

Q. राजस्थान भूलेख वेबसाइट

राजस्थान का भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा अपना खाता राजस्थान ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल का ऑफिशल वेबसाइट लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/ है।

Q. जमाबंदी नकल निकालने का कितना चार्ज लगता है?

सूचनार्थ जमाबंदी नकल ऑनलाइन निकालने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता। यदि प्रमाणित जमाबंदी नकल निकालनी है। तो ₹10 से लेकर ₹30 तक का भुगतान करना पड़ता है।

Q. भू लेख क्या है ?

भू लेख का उपयोग निश्चित तौर पर भूमि अभिलेखों को निर्दिष्ट करने के लिए किया जाता है। और भूमि के रिकॉर्ड संबंध में किया जाता है।

मैं राजस्थान में पुराने भूमि अभिलेख कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

राजस्थान के नागरिक अपना खाता राजस्थान पोर्टल (राजस्थान भूमि रिकॉर्ड) के माध्यम से आसानी से भूमि रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। आप मालिक के नाम, यूएसएन या जीआरएन नंबर, खसरा नंबर विवरण और खाता संख्या का उपयोग करके राजस्थान में भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।

पुराना से पुराना केवाला कैसे निकाले?

जमीन का पुराना केवाला कैसे निकाले? किसी भी जमीन का रिकॉर्ड पता करने के लिए सरकार ने भूलेख पोर्टल शुरू किया है। भूलेख पर जाकर आपको जमीन से जुड़ी कुछ साधारण जानकारियों को दर्ज करना है उसके बाद आप जमीन की किसी भी जानकारी के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं, और आप चाहें तो जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी निकाल सकते हैं.

पुराना से पुराना खतियान कैसे निकाले?

ऑनलाइन जमीन का खतियान या रिकॉर्ड निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और View Registered Document के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद रिकॉर्ड का टाइम सेलेक्ट करें और सर्च ऑप्शन को सेलेक्ट करें. Click Here to View Details ऑप्शन को सेलेक्ट कर जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *