खाटू श्याम को कौन सा फूल पसंद है? | Khatu Shyam ji Ko Konsa phool Chadaya Jata Hai?

By | June 17, 2024
Khatu Shyam ji Mai Gulab ka Phool Kyu Chadaya Jata Hai

Khatu Shyam ji Ko Konsa phool Chadaya Jata Hai : खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है। हर वर्ष यहाँ लाखों भक्त उनकी पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। खाटू श्याम जी को श्री कृष्ण जी का अवतार भी माना जाता है और इन्हें भगवान श्री कृष्ण का कलयुग का अवतार भी कहा जाता है। जब भक्त खाटू श्याम जी के मंदिर में उनके दर्शन करने आते हैं, तो उनकी पसंद की कई वस्तुएं उन्हें अर्पित करते हैं। इनमें से खाटू बाबा को गुलाब का फूल सबसे अधिक चढ़ाया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम जी को गुलाब का फूल क्यों चढ़ाया जाता है? गुलाब के फूल के साथ भक्ति का विशेष संबंध माना गया है और यह श्याम बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है।

बाबा खाटू श्याम जी को क्यों चढ़ाते हैं फूल? | क्यों अर्पित किया जाता है गुलाब का फूल?

बाबा श्याम को फूल अत्यंत प्रिय हैं, जिनमें गुलाब, मोगरा, चमेली आदि शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि खाटू श्याम बाबा को गुलाब का फूल सबसे अधिक प्रिय है। इसी कारण श्रद्धालु दुनिया भर से आकर बाबा को प्रसन्न करने के लिए गुलाब का फूल अर्पित करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं। इसीलिए, आज के इस युग में बाबा श्याम को गुलाब का फूल चढ़ाने का एक प्रचलन सा बन गया है। गुलाब का फूल चढ़ाकर भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रदर्शित करते हैं, जिससे उन्हें आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही, यह पवित्र भेंट बाबा श्याम के प्रति असीम प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जो भक्तों के जीवन में सकारात्मकता और संतोष का संचार करता है।

Also Read – खाटू श्याम बाबा की अर्जी कैसे लगाई जाती है?

बाबा खाटूश्याम जी को क्यों चढ़ाया जाता है गुलाब? जानिए इससे जुड़ी मान्यता

Khatu Shyam ji Ko Konsa phool Chadaya Jata Hai

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जहां खाटू श्याम जी का जन्म हुआ था, उसके आस-पास एक गुलाब नगरी थी। बाबा श्याम का बचपन ज्यादातर इस नगरी में बीता और इस दौरान उन्हें गुलाब से खेलना बेहद पसंद था। बाबा श्याम को गुलाब का फूल अत्यंत प्रिय है। यदि आप भी खाटू श्याम जी के मंदिर कभी जाएं, तो बाबा को गुलाब का फूल अवश्य चढ़ाएं। बाबा को उनकी पसंदीदा चीज़ अर्पित करने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं। गुलाब का फूल चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वे श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

फूलों से क्यों किया जाता है बाबा खाटू श्याम का श्रंगार?| Phoolo se kyu kiya jata hai khatu shyam ji ka shrangar

हमारे सनातन धर्म में भक्ति की अलग-अलग परंपराएं हैं इसी कारण हम हमारे धर्म में भगवान को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग परंपराएं अपनाता है और हमारे सनातन धर्म में सभी भगवानों का श्रृंगार किया जाता है इसीलिए खाटू श्याम जी का भी श्रृंगार किया जाता है परंतु खाटू श्याम जी  की प्रतिमा जहां भी स्थित है वहां पर हम लोग पाएंगे कि केवल उनका शीश ही पाया जाता है युगो युगो से केवल खाटू श्याम जी के शीश की ही पूजा करते आए हैं और हम शीश को वस्त्र नहीं पहन सकते इसलिए खाटू श्याम जी का श्रृंगार फूलों से किया जाता है इस श्रृंगार में कई तरह के फूलों का इस्तेमाल होता है जिसमें से गुलाब के फूल को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है इसीलिए  हर रोज खाटू श्याम जी का हजारों फूलों से श्रृंगार किया जाता है

ये चीजें भी की जाती हैं अर्पित | Khatu Shyam ji Ko Konsa phool Chadaya Jata Hai

 Khatu Shyam ji Ko Konsa phool Chadaya Jata Hai: यदि आप भी खाटू श्याम जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो कई ऐसी उनकी मनपसंद चीजें हैं जो आपको चढ़ानी चाहिए और भक्त दूर-दूर से आकर उन्हें अर्पित भी करते हैं। तो आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि आप खाटू श्याम जी को क्या-क्या अर्पित कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं, खाटू श्याम जी को गुलाब अत्यंत प्रिय है और गुलाब के साथ-साथ उनका इत्र भी चढ़ाया जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि खाटू श्याम जी को खिलौने, मोर छड़ी, बांसुरी चढ़ाने से जो भी मुराद मांगते हैं, वह पूरी हो जाती है, इसलिए कई भक्त उनकी झोली में यह सब भी अर्पित करते हैं। यदि आप भी खाटू श्याम जी के मंदिर जाते हैं, तो यह सब अर्पित करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। ऐसा करने से न केवल बाबा श्याम की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि आपके सभी कष्ट भी दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही, भक्तों का विश्वास है कि खाटू श्याम जी की आराधना से उनके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संचार होता है।

Also Read – खाटू श्याम कब जाना चाहिए

आईए जानते हैं किस देवता को आप कौन सा फूल चढ़कर प्रश्न कर सकते हैं

हमारे सनातन धर्म में शुरू से ही फूलों को बहुत महत्व दिया गया है यदि हम कोई धर्म अनुष्ठान करते हैं या भगवान की पूजा करते हैं तो उसमें फूलों का इस्तेमाल अवश्य करते हैं फूलों के इस्तेमाल के बिना उसे कार्य को अधूरा माना जाता है वैसे तो हम लोग किसी भी भगवान को कोई भी फूल चढ़ा सकते हैं परंतु कुछ फूल ऐसे भी है जो कि कुछ विशेष देवताओं को बहुत प्रिय हैं यदि हमें उनका वही फूल चढ़ाए तो उनको प्रसन्न कर सकते हैं तो आज हम इस लेख में आपको यह बताते हैं कि किस देवता को आप कौन सा फूल चढ़ा सकते हैं

 श्री गणेश – भगवान श्री गणेश को आप कोई भी फूल चढ़ा सकते हैं परंतु तुलसी का फूल भगवान श्री गणेश को नहीं चढ़ाना चाहिए गणेश जी को शुरू से ही दूर्वा चढ़ाने की परंपरा चलती आ रही है कहा जाता है कि गणेश जी भगवान को दूर्वा बहुत ही प्रिया है

श्री कृष्ण – भगवान श्री कृष्ण को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए उसका प्रसंग हमको महाभारत से मिलता है एक बार भगवान कृष्ण महाभारत में उनको कौन से फूल प्रिया हैं उसका उल्लेख युधिष्ठिर से करते हैं और और बताते हैं कि उनको पलाश, कुमुद’ चणक, वनमाला, करवारी,मालती जैसे फूल प्रिया हैं|

भगवान शंकर भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा चढ़ाना शुभ माना जाता है अगर पुष्पों की बात की जाए तो भगवान शिव को अगस्त्य, गुलाब पाटला, मोलीसरी, शंख पुष्पी, नाग चंपा, नाग केसर, जयंती, बेला, कनेर आदि प्रिय है ऐसा भी माना जाता है कि भगवान सर पर धतूरा और बेलपत्र चढ़ाने से मनोकामना की पूर्ति होती है मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव पर कुंड और केतकी के पुष्प नहीं चढ़ाने चाहिए|

भगवान विष्णु – हमारे सनातन धर्म में भगवान की पूजा करते समय पुष्पों का अधिक महत्व होता है भगवान विष्णु को राम और श्यामा तुलसी अत्यधिक पसंद है पर साथ भगवान विष्णु को फूलों में ताजी मालती, चंपा, कनेर, बेला, कमल,  मणियों की माला वासी तुलसी भी प्रिय है और ऐसा भी कहा जाता है की भगवान विष्णु को धतूरा नहीं चढ़ाना चाहिए|

देवियों को चढ़ाए जाने वाले पुष्प – हमारे सनातन धर्म में जिस तरह से हम लोग भगवान की पूजा करते हैं इस तरह से हम देवी को भी पूछते हैं देवियों को अधिकतर लाल पुष्प ही चढ़ाए जाते हैं उन्हें गुलाब कनेर और सुगंधित पुष्प ही पसंद है जैसा कि हम सब जानते हैं लक्ष्मी जी का तो पुष्पों में ही निवास है लेकिन लक्ष्मी जी को सबसे अधिक कमल का फूल प्रिया है और मां गोरा को भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले पुष्प ही प्रिय हैं इसके अलावा उनको सफेद कमल, बेला, चंपा जैसे फूल भी चढ़ा सकते हैं|

Also Read Khatu Shyam Other Articles

खाटू श्याम व्हाट्सएप स्टेटस खाटू श्याम मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
खाटू श्याम जी शायरी खाटू श्याम मंदिर कांटेक्ट नंबर
बाबा खाटू श्याम कोट्स जाने श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए
Shri Khatu Shyam Images खाटू श्याम में क्या प्रसाद चढ़ता है
सफलता का श्याम मंत्र खाटू श्याम चालीसा
खाटू श्याम के चमत्कार खाटू श्याम बाबा के 11 प्रसिद्ध नाम
खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय भगवान कृष्ण के 108 नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *