खाटू श्याम बाबा की अर्जी कैसे लगाई जाती है? | khatu shyam main arji kaise lagaye | खाटू श्याम में अरदास लगाते हुए किन-किन बातों का रखें ध्यान

By | June 16, 2024
khatu shyam main arji kaise lagaye

khatu shyam main arji:खाटू श्याम बाबा को खाटू नरेश के नाम से भी जाना जाता है। खाटू श्याम के प्रति मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने कहा था कि जो सच्चे मन से खाटू श्याम के दर्शन करेगा और जो भी उन्हें सच्चे दिल से स्मरण करेगा, उसके सभी बिगड़े हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे। वर्तमान समय में खाटू श्याम बाबा के लाखों भक्त हैं जो दूर-दूर से उनके दर्शन के लिए आते हैं। लोग अपनी समस्याएं और दुख लेकर खाटू श्याम के दरबार में आते हैं क्योंकि ऐसा विश्वास है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से खाटू श्याम में अपनी अर्जी या अरदास करता है, भगवान खाटू श्याम स्वयं उसके सभी दुखों को दूर कर देते हैं। तो चलिए, आज के इस लेख में जानते हैं कि खाटू श्याम बाबा की अर्जी कैसे लगाई जाती है और इसके क्या-क्या विधि-विधान हैं।

आखिर क्या मान्यता है खाटू श्याम में अर्जी लगाने की  | khatu shyam main arji kaise lagaye

Khatu Shyam Name

खाटूश्याम मंदिर जो राजस्थान के सीकर जिले के खाटू नगर में स्थित है जहां प्रतिदिन हजारों भक्त खाटू श्याम दरबार में उनके दर्शन करने आते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उनके दर्शन मात्र से ही उनके भक्तों की सभी पीड़ा नष्ट हो जाते हैं क्योंकि उन्हें हारे का सहारा भी कहां जाता है जो व्यक्ति अपने जीवन में हारने लगता है तो वह उनके दरबार में आकर एक नया जीवन जीने की शक्ति प्राप्त करता है और खाटू श्याम में अर्जी लगाने की मान्यता यह है की जो भी यहां आकर अपनी अर्जी लगता है उनके सभी दुख और परेशानियां खत्म हो जाती है 

Also Read: खाटू श्याम कौन हैं तथा उनसे जुड़ी 10 बातें

आईए जानते हैं खाटू श्याम मंदिर में अर्जी कैसे लगे | khatu shyam main ardas kaise lagaye

यदि आप खाटू श्याम मंदिर में अर्जी लगाना चाहते हैं, तो यह कार्य आप पत्र के माध्यम से डाक द्वारा खाटू श्याम मंदिर में भी भेज सकते हैं। यदि कोई आपका परिचित या मित्र खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा हो, तो आप अपनी अर्जी उसके साथ भी भेज सकते हैं। ऐसा करने से आपका संदेश सीधे खाटू श्याम बाबा तक पहुँच जाएगा और आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी। यह प्रक्रिया न केवल आपको मानसिक शांति प्रदान करती है, बल्कि आपको यह विश्वास भी दिलाती है कि बाबा श्याम आपकी प्रार्थनाओं को अवश्य सुनेंगे और उनका आशीर्वाद आपके जीवन को सुखमय और संतोषजनक बनाएगा। (खाटू श्याम की अर्जी कैसे लगाई जाती है)

इस तरह से लिखें खाटू श्याम की अर्जी 

  • यदि आप भी खाटू श्याम में अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक लाल रंग के पेन, एक सूखा नारियल, लाल रंग का कपड़ा और कलावा की जरूरत होगी 
  • जब आप यह सामग्री एकत्रित  बंद करने के बाद आप इसे पूजाघर में ले जाए और फिर एक सादा पेपर लेकर उसे पर इस लाल रंग के पेन से  अपनी मनोकामना तथा परेशानी लिख ले 
  • अब लिखे हुए पेपर पर कुछ दक्षिणा रखकर इसे नारियल के साथ कलावा की सहायता से बांध दें फिर इन सबको लेकर लाल कपड़ों में बांधकर रख ले 
  • यह सभी कार्य पूर्ण करने के बाद हो सके तो आप स्वयं ही खाटू श्याम मंदिर में जाकर उनके चरणों में इसको चढ़ा दें अन्यथा आप किसी के हाथों इस मंदिर में चढ़ावा दें अन्यथा आप इसे पूजा घर में ही रखकर बाबा को याद करके प्रार्थना कर सकते हैं         

Also read: खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता

कौन-कौन लगा सकता है खाटू श्याम में अर्जी

khatu shyam main arji kaise lagaye: यदि आप किसी कारणवश खाटू श्याम जी के मंदिर नहीं आ पा रहे हैं, तो भी आप अपनी अर्जी लगा सकते हैं। दरअसल, विदेश में रहने वाले, बीमार भक्त और जो किसी कारणवश खाटू श्याम जी के दर्शन करने स्वयं नहीं आ सकते, वे किसी श्याम भक्त के जरिए खाटू में अर्जी लगा सकते हैं। इसी उद्देश्य के लिए श्याम मंदिर में एक विशेष बक्सा रखा गया है, जहां पर आप अपनी परेशानी लिखकर उसे बक्से में डाल सकते हैं। इन सभी अर्जियों को खाटू श्याम मंदिर में बाबा के चरणों में अर्पित कर दिया जाता है। ऐसा करने से भक्तों को यह विश्वास होता है कि उनकी समस्याएं बाबा श्याम तक पहुंचेंगी और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। इससे भक्तों के मन में आत्मिक शांति और संतोष का संचार होता है, और उन्हें यह अहसास होता है कि बाबा श्याम सदैव उनके साथ हैं।

Also Read Khatu Shyam Other Articles – खाटू श्याम बाबा की अर्जी कैसे लगाई जाती है?

Khatu Shyam Name: खाटू श्याम बाबा के 11 नाम – यदि आप  खाटू श्याम बाबा के बारे में  अधिक जानने के इच्छुक हैं तो  हमने नीचे सारणी में  खाटू श्याम बाबा के बारे में  कुछ पोस्ट मेंशन की है  जिसमें आप  खाटू श्याम बाबा  का इतिहास,  खाटू श्याम बाबा  का नाम (khatu shyam name style), खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता,  खाटू श्याम जी आरती  को पढ़ सकते हैं – khatu shyam name list (खाटू श्याम बाबा के 11 नाम)

खाटू श्याम जी की आरती क्लिक करें
खाटू श्याम जी शायरी क्लिक करें
बाबा खाटू श्याम कोट्स क्लिक करें
Shri Khatu Shyam Images क्लिक करें
सफलता का श्याम मंत्र क्लिक करें
खाटू श्याम के चमत्कार क्लिक करें
खाटू श्याम चालीसा क्लिक करें
जानें खाटू श्याम बाबा के 11 प्रसिद्ध नाम क्लिक करें
भगवान कृष्ण के 108 नाम क्लिक करें
खाटू श्याम व्हाट्सएप स्टेटस क्लिक करें
खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *