खाटू श्याम के चमत्कार | खाटू श्याम पूजा विधि | Khatu Shyam ke Chamatkar and Puja Vidhi

By | June 18, 2024
Khatu Shyam ke Chamatkar, खाटू श्याम के चमत्कार

खाटू श्याम के चमत्कार / Khatu Shyam ke Chamatkar :

भारत एक ऐसा देश है जहां पर मंदिरों को लेकर अद्भुत मान्यता है। भारत केवल एकमात्र देश है जहां पर मंदिरों की संख्या लाखों-करोड़ों में है और प्रत्येक मंदिर का कोई न कोई ऐतिहासिक महत्व अवश्य है। ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, जिसे लोग खाटू श्याम मंदिर के नाम से जानते हैं। यह मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू नगर में स्थित है, जहां प्रतिदिन लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं।उनका ऐसा मानना है कि जो भी उनसे मांगते हैं, भगवान खाटू श्याम उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं और अपनी कृपा उन पर बरसाते हैं। इसी कारणवश उन्हें लखदातार के नाम से भी जाना जाता है। भगवान खाटू श्याम और कोई नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के ही कलयुग अवतार हैं, जिनको भगवान श्रीकृष्ण ने कलयुग में पूजे जाने का वरदान दिया था।आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इस मंदिर की मान्यता क्यों है, इस मंदिर में क्या-क्या चमत्कार हुए हैं, और लोग खाटू श्याम को क्यों मानते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं – खाटू श्याम के अद्भुत चमत्कार।(Khatu Shyam ke Chamatkar)एक मान्यता यह भी है कि खाटू श्याम के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

खाटू श्याम के चमत्कार | Khatu Shyam ke Chamatkar

जानिए खाटू श्याम जी का इतिहास क्लिक करें
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता क्लिक करें
खाटू श्याम कौन हैं तथा उनसे जुड़ी 10 बातें क्लिक करें
खाटू श्याम जी की आरती क्लिक करें
खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स क्लिक करें

खाटू श्याम के चमत्कार | Khatu Shyam ke Chamatkar

भगवान खाटू श्याम के अनेकों चमत्कार है जिन्हें से हम आज आपको कुछ इस लेख में बताने जा रहे हैं  तो चलिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जी का नाम लेकर इस लेख को आगे बढ़ाते हैं

khatu shyam jaane ka rasta

गाय के थन से बहने लगा दूध: खाटू श्याम के चमत्कार

ऐसा माना जाता है कि जब कलयुग का आरंभ हो रहा था, तब राजस्थान के सीकर जिले के खाटू नगर में बर्बरीक का शीश मिला था और इस घटना की कहानी अत्यंत अद्भुत है। कहा जाता है कि एक गाय के थन से अपने आप दूध बहने लगा और जब लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा, तो उन्होंने उस स्थान को खोदा। वहाँ उन्हें खाटू श्याम का सिर मिला। इस अद्भुत खोज के बाद, लोगों ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद इस शीश को पुजारी को समर्पित करने का निर्णय लिया।कहते हैं कि जिस स्थान पर बर्बरीक का शीश मिला, वह स्थान तब से लेकर आज तक श्रद्धालुओं के लिए एक महान तीर्थस्थल बन गया है, जहां भक्तगण अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं।

मंदिर का निर्माण: खाटू श्याम के चमत्कार

एक बार जब राजा रूप सिंह अपने कक्ष में विश्राम कर रहे थे, तो उन्हें मंदिर निर्माण का सपना आया। इस दिव्य स्वप्न के बाद उन्होंने तत्परता से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया। दीवान अभय सिंह ने 1720 ई. में इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, जिसे 1027 ई. में राजा रूप सिंह ने बनवाया था। इस मंदिर के निर्माण में संगमरमर के उत्कृष्ट पत्थरों का उपयोग किया गया है और इसके द्वार को सोने की पत्तियों से अलंकृत किया गया है। मंदिर की भव्यता और दिव्यता के कारण यहां पर आने वाले भक्तगण अद्वितीय शांति और आनंद का अनुभव करते हैं।

Also Read: सफलता का श्याम मंत्र

बाबा का कीर्तन करते-करते चलने लगा भक्त  – खाटू श्याम के चमत्कार

बाबा खाटू श्याम के चमत्कार मैं से एक चमत्कार यह भी है कि भजन कीर्तन करते करते  एक भक्त अपने पैरों पर चलने लगा गायत्री हर साल  कोलकाता से श्याम के दर्शन करने आती थी जिसका एक पुत्र भी था लेकिन वे पोलियो ग्रस्त होने के कारण  ठीक से चल भी नहीं पता था जिसके कारण गायत्री बहुत परेशान रहती थी और वह  भगवान से प्रार्थना करती थी उसका बेटा ठीक हो जाए और शायद भगवान ने  अपने भक्तों की सुन ली और जब एक बार खाटू कस्बे में किसी धर्मशाला में कीर्तन हो रहा था तो  इस दौरान गायत्री का बेटा मुकेश  जो अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो सकता था वह अचानक से ही अपने पैरों पर चलने लगा

चारों तरफ लगी आग…लेकिन भक्त तो छू तक नहीं पाईं लपटें – Khatu Shyam ke Chamatkar

खाटू मंदिर के चमत्कारों में एक चमत्कार यह भी है कि खाटू कस्बे में हरियाणा के  रहने वाले  एक व्यापारी अंब्रेज हर साल मेले के दौरान  भंडारा लगाती थी और साल 2009 में भी अपना भंडारा लगाया लेकिन अचानक से ही उनके भंडारे में आग लग गई जिससे वहां आसपास के स्थल में अफरा तफरी मच गई और  तीन बीघा से ज्यादा एरिया में लगी आग केवल 20 फीट में ही सिमट कर रह गई और खाटू श्याम के  भक्तों में से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ

 भक्त के आते ही अपने आप खुल गया मंदिर का ताला: खाटू श्याम के चमत्कार

खाटू श्याम बाबा के दो सबसे बड़े भक्तों में से एक खाटू श्याम के ही निवासी आलू सिंह महाराज हैं और दूसरे रेवाड़ी के निवासी श्याम बहादुर हैं। मंदिर से जुड़े महंत मोहनदास जी बताते हैं कि श्याम बहादुर बचपन से ही खाटू श्याम के दर्शन के लिए खाटू आते हैं। श्याम बहादुर 200 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय किया करते थे और इस दौरान न तो पानी पीते थे और न ही कुछ खाते थे।साल 1944 में जब श्याम बहादुर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, तो उन्हें मंदिर के पट बंद मिले। उन्होंने दर्शन के लिए काफी विनती की, लेकिन मंदिर उनके लिए नहीं खोला गया। फिर उन्होंने अपने हाथ में ली हुई मोर पंख को ताले पर लगाया और मोर पंख लगाते ही मंदिर के पट का ताला खुल गया।इस चमत्कारिक घटना के बाद, श्याम बहादुर की भक्ति और श्रद्धा की चर्चा दूर-दूर तक फैल गई, और लोग उनकी इस अद्भुत भक्ति से प्रेरित होकर खाटू श्याम के प्रति अपनी आस्था और मजबूत करने लगे।

मन्नत पूरी हुई तो भक्त ने चढ़ा दी अपनी एक आंख: खाटू श्याम के चमत्कार

श्याम बहादुर जुड़ा एक किस्सा यह भी है कि  एक बार  वह खाटू श्याम के मंदिर में खड़े हुए थे  इसी दौरान वहां आए  अंधभक्त आया जितने मन्नत मांगी थी कि  उसकी आंखों की रोशनी मिल जाए  तो इसके बाद श्याम बहादुर ने भगवान की प्रतिमा की तरफ देख और कहां  कि भले ही आप मेरी एक आंख ले लो  लेकिन इस की रोशनी लौटा दो  फिर क्या था  कुछ ही देर में  श्याम बहादुर ने अपनी दाहिनी आंख निकाल कर  उस  भक्तों को  दे दी

7  साल से गायब बच्चा अचानक आ गया सामने: खाटू श्याम के चमत्कार

बाबा श्याम के दूसरे अनोखे  भक्त है आलू सिंह  जो खाटू कस्बे में ही रहते थे  एक बार 1972 में  चूरु जिले  एक परिचित ने आलू सिंह को  भजन कीर्तन के लिए  आसाम ले गए  और उसी भजन कीर्तन के दौरान  एक महिला रोते हुए  उस भजन में आई  यह  देख आलू सिंह से रहा नहीं गया  और उन्होंने उस महिला से पूछा  कि आप क्यों रो रहे हो  तब  महिला ने  आलू सिंह को बताया कि उसका 7 साल का बेटा गायब है  और वह नहीं मिल रहा है  फिर आलू सिंह ने  उस महिला से कहा कि  रात 1:00  बजे  तेरा बच्चा  इस कीर्तन में तेरी आंखों के सामने होगा  और फिर जैसे ही रात के 1:00 बजे आलू सिंह खड़े हुए और कीर्तन में बैठे एक युवक को  खड़ा किया और उस महिला को कहां यही तुम्हारा बेटा है और यह बात बिल्कुल सच्ची है  कि वह लड़का उसी महिला का बेटा था

खाटू श्याम के चमत्कार | Khatu Shyam ke Chamatkar

खाटू श्याम चालीसा क्लिक करें
जानें खाटू श्याम बाबा के 11 प्रसिद्ध नाम क्लिक करें
भगवान कृष्ण के 108 नाम क्लिक करें
खाटू श्याम व्हाट्सएप स्टेटस क्लिक करें
खाटू श्याम जी शायरी क्लिक करें
बाबा खाटू श्याम कोट्स क्लिक करें
Shri Khatu Shyam Images क्लिक करें
सफलता का श्याम मंत्र क्लिक करें
खाटू श्याम के चमत्कार क्लिक करें
खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *